WWE Raw में World Heavyweight Championship टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले रेसलर का नाम आया सामने

Pankaj
 WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच

Seth Rollins: WWE Raw का एपिसोड सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के लिए शानदार रहा। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने प्रवेश कर लिया है। मेन इवेंट में फिन बैलर (Finn Balor) को हराकर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।

WWE Raw में इस हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। पहले राउंड में सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हुआ था। इस मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। अंत में रॉलिंस ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की। पहले राउंड का दूसरा मैच फिन बैलर, कोडी रोड्स और द मिज़ के बीच हुआ। इस मुकाबले में भी बहुत बवाल मचा। कोडी जीतने वाले थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने आकर उनके ऊपर अटैक कर दिया था। अंत में फिन बैलर ने जीत हासिल की।

WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ धमाकेदार मैच

मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच पहला सेमीफाइनल मैच हुआ। दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया। शुरूआत में मुकाबला स्लो रहा लेकिन बाद में दोनों सुपरस्टार्स ने तेजी दिखाई। बैलर और रॉलिंस ने जीत के लिए पूरा दम इस मैच में लगाया। अंत में सैथ रॉलिंस ने बाजी मारी और फाइनल में एंट्री कर ली।

आप सभी को पता है कि 27 मई को होने वाले WWE Night of Champions इवेंट में फैंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। Smackdown के एपिसोड में भी दो ट्रिपल थ्रेट मैच होंगे। वहां दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने को मिलेगा। जो भी जीतेगा वो Night of Champions में रॉलिंस का सामना करेगा।

रॉलिंस के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का अच्छा मौका है। वो अपने करियर में नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। WWE द्वारा उन्हें तगड़ा पुश भी दिया जा सकता है। WWE Smackdown में पहला ट्रिपल थ्रेट मैच बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी और शेमस के बीच होगा। वहीं दूसरा ट्रिपल थ्रेट मैच एजे स्टाइल्स, ऐज और रे मिस्टीरियो के बीच होगा। अब देखना होगा कि किसकी किस्मत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए खुलेगी। कुछ दिनों बाद इसका पता चल जाएगा।

Who will @WWERollins face at #WWENOC in the World Heavyweight Championship Tournament Finals? https://t.co/Z3iGJY9hnf

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment