WWE Raw में Seth Rollins को मिला संभावित नया प्रतिद्वंदी, मेन इवेंट में 6 Superstars ने धमाकेदार मुकाबले में मचाया बवाल

Pankaj
 WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच

Seth Rollins: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ। खैर मैच के बाद एक अनोखी चीज देखने को मिली। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के ऊपर शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने अटैक कर दिया। अब यहां से साफ लग रहा है कि रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नाकामुरा चुनौती देंगे।

Raw की शुरूआत इस हफ्ते कोडी रोड्स ने की। उन्होंने SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली जीत के बारे में बताया। इसके बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने उनके सैगमेंट में दखलअंदाजी की। रॉलिंस ने कोडी रोड्स द्वारा किसी को भी हराने के दावे के बारे में बात की। फिर जजमेंट डे के रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली वहां पर आए। जजमेंट डे ने दावा किया कि वो Raw को चलाते हैं। अचानक बैलर ने आकर रॉलिंस पर हमला कर दिया। तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। कोडी और रॉलिंस का साथ देने के लिए सैमी ज़ेन आए। मामला शांत होने के बाद रोड्स ने जजमेंट डे के सामने सिक्स-मैन टैग टीम मैच की पेशकश कर दी।

मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, नाकामुरा और कोडी रोड्स का मुकाबला जजमेंट के साथ हुआ। मुकाबला बहुत ही तगड़ा रहा। रॉलिंस की टीम शुरूआत से ही भारी पड़ी। रिया रिप्ली ने भी अपने साथियों की कई बार मदद की। सैमी ज़ेन के ऊपर बैकस्टेज अटैक किया गया था, इस वजह से उनकी जगह नाकामुरा मुकाबले में थे।

हालांकि सैमी ने अंत में आकर डेमियन प्रीस्ट पर अटैक किया। इसका फायदा रॉलिंस और कोडी ने उठाया। रॉलिंस ने MITB ब्रीफकेस के सहारे बैलर को जबरदस्त किक मारी। वहीं कोडी रोड्स ने उन्हें क्रॉस लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की।

WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने सभी को चौंकाया

मैच के बाद कोडी और सैथ को छोड़कर सभी ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। कुछ देर बाद दोनों के बीच बहस भी देखने को मिली। हालांकि सैमी ने मामले को संभाला और दोनों के हाथ ऊपर किए। इसके बाद कोडी और रॉलिंस ने हाथ मिलाया। दोनों टॉप रोप्स पर गए और फैंस के साथ जश्न मनाया। अचानक सैथ के ऊपर नाकामुरा ने किंगसाशा लगाकर हैरान कर दिया। नाकामुरा वहां से चले गए। कोडी और सैमी को भी समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

खैर सभी को लग रहा था कि रॉलिंस के अगले प्रतिद्वंदी कोडी रोड्स होंगे लेकिन ऐसा नहीं लग रहा है। नाकामुरा अब शायद उन्हें चुनौती पेश करेंगे। कंपनी ने कुछ समय पहले संकेत दे दिए थे कि शिंस्के को पुश दिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment