Nikki Bella Most Liked Post Raw Netflix Debut: WWE रॉ (Raw) का Netflix डेब्यू शो ऐतिहासिक रहा। कंपनी ने इसे धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की। द रॉक और जॉन सीना ने भी वापसी की। एपिसोड में चार बड़े मुकाबले भी देखने को मिले। इसके अलावा एरीना में कई सुपरस्टार्स मौजूद थे, जिन्हें शो के बीच-बीच में लगातार दिखाया गया। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना की पूर्व प्रेमिका निकी बैला (Nikki Bella) भी लंबे समय बाद WWE टीवी पर दिखीं। उन्होंने फैंस के साथ बैठकर तगड़े एक्शन का मजा लिया। बड़ी बात ये है कि उनकी छोटी सी क्लिप ने पूरा मेला लूट लिया है।
Raw Netflix डेब्यू शो के दौरान मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन के साथ निकी बैला बैठी हुईं थीं। जब कैमरा उनकी तरफ गया तो उन्होंने अपना धमाकेदार ग्लैमरस लुक घूमकर सभी को दिखाया। इसके बाद निकी ने खास अंदाज में किस करते हुए WWE यूनिवर्स को अपना प्यार दिया। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन उनका एक छोटा सा ठुमके वाला वीडियो काफी वायरल हो गया है। पूरे Netflix शो में WWE की ओर से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट बैला की है।
द रॉक और जॉन सीना की वापसी, रोमन रेंस-सोलो सिकोआ मैच, सैथ रॉलिंस-सीएम पंक मैच से भी ज्यादा लाइक्स निका बैला की पोस्ट को मिले हैं। ये कहीं ना कहीं उनके लिए बहुत अच्छी बात है। शायद इसके बारे में उन्होंने खुद भी कभी नहीं सोचा होगा।
साल 2024 में WWE दिग्गज निकी बैला का हुआ था तलाक
पिछले साल निकी बैला काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने अपने पति आर्टेम चिगविंटसेव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने खुद तलाक की पुष्टि की थी। 2024 में वो अपनी पर्सनल लाइफ से बहुत ज्यादा परेशान रही थीं। चिगविंटसेव और निकी ने Dancing with the Stars के सीजन 25 में साथ काम किया था। वहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ भी निकी का काफी सालों तक रिश्ता रहा था। WrestleMania 33 में हजारों फैंस के सामने सीना ने बैला को प्रपोज किया था। हालांकि, कुछ टाइम बाद दोनों अलग हो गए थे।