Reasons why Cody Rhodes should miss Raw Netflix Premiere: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आने के लिए प्रचार का हिस्सा बनाया गया था। यह स्थिति हाल में हुए Saturday Night's Main Event 2024 के दौरान बदल गई थी। द अमेरिकन नाईटमेयर इस समय ऑफिशियल घोषणा के आधार पर चोटिल हैं। ऐसे में उनके कंपनी के इतिहास से जुड़े इतने बड़े शो और पल में शामिल होने को लेकर असमंजस जारी है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE Raw Netflix प्रीमियर में कोडी रोड्स का नजर नहीं आना सही रहेगा।
#3 कोडी रोड्स को WWE Saturday Night's Main Event 2024 के बाद चोट लगी थी तो ऐसे में उन्हें नज़र नहीं आना चाहिए
Saturday Night's Main Event 2024 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन किया था। इसके बाद द प्राइजफाइटर ने द अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला कर दिया था। इसके चलते रोड्स को स्ट्रेचर पर ले जाया गया था। अब अगर इस चोट के बाद वह इतनी जल्दी वापस आ जाएंगे तो उससे इस हमले का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। यही वजह है कि कोडी रोड्स को WWE Raw Netflix प्रीमियर में नज़र नहीं आना चाहिए।
#2 कोडी रोड्स के WWE Raw में नज़र ना आने से केविन ओवेंस के हील किरदार को फायदा होगा
WWE Raw Netflix प्रीमियर एपिसोड बेहद खास है और उसमें पहले ही द रॉक, जॉन सीना, तथा रोमन रेंस जैसे दिग्गज नज़र आएंगे। इसमें अगर कोडी रोड्स नज़र नहीं आएंगे तो उससे केविन ओवेंस के हमले के साथ ही उनके हील किरदार को फायदा होगा। केविन ने Bad Blood 2024 के बाद जबसे रोड्स पर पार्किंग एरिया में हमला किया था वह तबसे ही बेहद खतरनाक काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके किरदार को फायदा पहुंचाने के लिए कोडी रोड्स को WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में नज़र नहीं आना चाहिए।
#1 कोडी रोड्स की चोट WWE Raw Netflix डेब्यू प्रीमियर में बढ़ सकती है
WWE अपने सभी रेसलर्स की सेहत का ध्यान रखती है। इसमें अगर कोई चोटिल है तो उसको वह कभी भी ऐसी स्थिति में नहीं लाती है जिससे उस रेसलर की मुश्किलें बढ़ जाएं। कोडी रोड्स इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं लेकिन साथ ही वह चोटिल भी हैं। अगर कंपनी उन्हें रेटिंग्स या एडवर्टाइजमेंट के दबाव में आकर टीवी पर लाती है और उनपर हमला हो जाता है तो उस स्थिति में उनकी चोट से जुड़ी मुश्किल बढ़ सकती है। कंपनी ऐसा तो बिल्कुल नहीं चाहेगी क्योंकि Royal Rumble 2025 और WrestleMania 41 का सीजन जल्द शुरू होने वाला है।