Raw Netflix Premiere Match Card & Live Streaming: WWE Raw के अगले एपिसोड के साथ नए युग की शुरुआत होने वाली है। आखिरकार सभी का इंतजार खत्म होने वाला है और कुछ ही घंटों में Raw का Netflix Premiere देखने को मिलेगा। इसे कंपनी आम एपिसोड की तरह नहीं देख रही है और इसकी बुकिंग एकदम प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह ही कई गई है।
पैट मैकेफी की भी वापसी होने वाली है और माइकल कॉल के साथ मिलकर वो WWERaw की कमेंट्री का भार संभालेंगे। जॉन सीना, द रॉक, लोगन पॉल, रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच, रिया रिप्ली, लिव मॉर्गन, सोलो सिकोआ, कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर, जे उसो, पॉल हेमन जैसे स्टार्स शो में दिखाई देने वाले हैं।
फैंस को कई शानदार मैच और सैगमेंट देखने को मिलने वाले हैं। जॉन सीना भी आधिकारिक तौर पर अपने फेयरवेल टूर की शुरुआत करने वाले हैं। देखना होगा कि उनका पहला कदम क्या होता है। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Raw Netflix Premiere के मैच कार्ड और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी देने वाले हैं।
WWE Raw के Netflix Premiere की लाइव स्ट्रीमिंग को भारत में कैसे देखें?
भारतीय फैंस काफी दुविधा में दिखाई दे रहे हैं कि Raw के इस स्पेशल एपिसोड की स्ट्रीमिंग कहां होगी और वो कैसे इसे देख सकते हैं। फैंस को बता दें कि यह एपिसोड भारत में मंगलवार 7 जनवरी सुबह 6:30 बजे से लाइव आएगा। आप इंग्लिश, हिंदी और तमिल-तेलुगु में इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर देख सकते हैं। ऑनलाइन शो को सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर भी आपको Raw के Netflix Premiere की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट भी मिलेंगे।
WWE Raw के Netflix Premiere में क्या-क्या होने वाला है?
-) द रॉक की Bad Blood 2024 के बाद वापसी होगी।
-) जॉन सीना अपने फेयरवेल टूर की शुरुआत करने वाले हैं।
-) रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ (उला फाला के लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच)
-) सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक (नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच)
-) लिव मॉर्गन (चैंपियन) vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
-) जे उसो vs ड्रू मैकइंटायर (नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच)
-) लोगन पॉल का सैगमेंट