Fans Really Sad New Day Betray Big E: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक दिल तोड़ देने वाला सैगमेंट देखने को मिला। न्यू डे (New Day) की 10वीं सालगिरह के खास मौके पर सेलिब्रेशन सैगमेंट का आयोजन किया गया था। फैंस को लगा था कि ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन अलग हो जाएंगे। बिग ई ने चौंकाने वाली वापसी की और उन्हें साथ लाने का प्रयास किया। वुड्स-किंग्सटन ने बिग ई पर निशाना साधा और उन्हें ही फैक्शन से बाहर कर दिया। कई फैंस का इसी कारण दिल टूट गया। इस आर्टिकल में हम बिग ई को दोस्तों से मिले इस धोखे पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।
WWE Raw में न्यू डे से बिग ई को बाहर किए जाने पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(मैंने न्यू डे के सैगमेंट में यह क्या देख लिया? यह एकदम अलग लेकिन शानदार है। मुझे बिग ई को वापस देखना था। मेरे पास शब्द नहीं हैं। बिग ई, मैं आपके लिए रो रहा हूं। काश मैं आपको गले लगा पाता।)
(मुझे महसूस हो रहा था कि न्यू डे का सैगमेंट मेरा दिल तोड़ेगा लेकिन इस तरह से नहीं। मुझे बिग ई के लिए काफी ज्यादा बुरा महसूस हो रहा है।)
(मुझे नहीं पता कि न्यू डे के सैगमेंट को देखकर कैसा महसूस होना चाहिए। एक ओर बिग ई को वापस देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ। मैं ब्रेकअप की उम्मीद कर ही रहा था। अब चीजों को बदलने का समय आ गया है। मैं इन तीनों में से किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता हूं क्योंकि मुझे तीनों से ही प्यार है।)
(न्यू डे के सैगमेंट ने मुझे काफी ज्यादा मायूस कर दिया। मैंने सही मायने में उम्मीद लगाई थी कि ट्विस्ट के तौर पर बिग ई उन दोनों को साथ लाएंगे और फिर वो खुश हो जाएंगे। इन सभी चीजों के बावजूद ट्विस्ट यह था कि ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन उनके खिलाफ हो गए। यह एक एरा का अंत है।)
(न्यू डे का हील टर्न? मुझे यह पसंद आया। हालांकि, बिग ई Royal Rumble में जरूर वापस आकर दोनों को रिंग के बाहर कर देंगे।)
(दिल टूट गया। थोड़े आंसू निकल गए, क्योंकि वो बिग ई के साथ ऐसा कैसे कर सकते थे? ज़ेवियर वुड्स का इस मौके पर समझ में आता था लेकिन कोफी किंग्सटन? यह एकदम शॉकिंग था।)