WWE Raw Big Matches Booked: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। यह Saturday Night's Main Event 2024 के पहले Raw का आखिरी एपिसोड होने वाला है। इस शो द्वारा WWE मुख्य रूप से अगले इवेंट के लिए हाइप बनाने की कोशिश करेगा। इसी बीच WWE ने रेड ब्रांड के शो के लिए भी कमर कस ली है।
Raw के अगले शो में कुछ शानदार मैच देखने को मिलने वाले हैं। इसमें से कुछ मुकाबले पहली बार टीवी पर होने जा रहे हैं। बता दें कि Wyatt Sick6 काफी समय बाद एक्शन में नज़र आने वाला है। इस ग्रुप का सामना फाइनल टेस्टामेंट और द मिज़ से होगा। दोनों टीमों के बीच 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में सभी 8 टीमें मिलकर जबरदस्त तरीके से बवाल मचा सकती हैं।
WWE Raw में इस समय विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट चल रहा है। इसके पहले राउंड का एक मैच Raw के अगले एपिसोड में होने वाला है। आईवी नाइल, लायरा वैल्किरिया और ज़ेलिना वेगा के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। इसकी विजेता को आईसी टाइटल टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह मिल जाएगी। पिछले हफ्ते हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन था और यह ट्रिपल थ्रेट भी धमाल मचा सकता है।
रिया रिप्ली की काफी समय से लिव मॉर्गन के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते लिव की दोस्त राकेल रॉड्रिगेज़ ने रिया रिप्ली पर खतरनाक हमला कर दिया था। इसी वजह से Raw के अगले एपिसोड के लिए रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है। रिया और राकेल का इतिहास काफी पुराना है। NXT के दिनों में वो काफी अच्छी दोस्त थीं लेकिन अब एक-दूसरे की बड़ी दुश्मन बन चुकी हैं। देखना होगा कि यह तीनों मैच कैसे रहते हैं।
WWE Raw में किन चीजों की उम्मीद लगाई जा सकती है?
पिछले हफ्ते Raw के अंत में ड्रू मैकइंटायर ने वापसी की थी और फैंस उनके अगले कदम के बारे में जानने के लिए उत्साहित होंगे। इसके साथ ही गुंथर और फिन बैलर के बीच Saturday Night's Main Event में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को हाइप किया जा सकता है। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी भी आगे बढ़ सकती है। देखा जाए तो यह एपिसोड बवाल हो सकता है।