Gunther vs Finn Balor announced: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड कई धमाकेदार घोषणाओं से भरा हुआ था। इसके दौरान ना सिर्फ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच की घोषणा हुई, बल्कि कंपनी ने सैटरडे नाईट मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event 2024) के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान कर दिया। अब इसके चलते मौजूदा चैंपियन के राज को खतरा है या नहीं, इसके बारे में तो हमें प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान ही मालूम पड़ेगा।
WWE ने घोषणा कर दी कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर अपनी चैंपियनशिप को Saturday Night's Main Event 2024 में फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। फिन और गुंथर के बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट हालिया Raw एपिसोड में देखने को मिला था। दरअसल, फिन बैलर ने शो में गुंथर से कहा कि उन्होंने उनकी मदद Survivor Series WarGames 2024 में की थी फिर भी चैंपियन ने उनपर हमला कर दिया।
इसके साथ ही फिन ने कहा कि वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच चाहते हैं। गुंथर ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन पर निशाना साधा और डॉमिनिक मिस्टीरियो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच दे दिया। जब किंग जनरल और डॉमिनिक मैच लड़ रहे थे, तो उस समय प्रिंस नजर नहीं आए। उन्होंने गुंथर की जीत के बाद उनपर हमला कर दिया था। इसके चलते स्टोरी और भी मजेदार हो चली है।
WWE Survivor Series WarGames 2024 में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ WWE Survivor Series WarGames 2024 में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच के दौरान अचानक से फिन बैलर ने डेमियन प्रीस्ट पर हमला कर दिया था। इसको देखने के बाद ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने द जजमेंट डे मेंबर पर अटैक कर दिया था। इसी के चलते गुंथर टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए थे।
फिन ने डेमियन प्रीस्ट को SummerSlam 2024 में धोखा दिया था जिसके चलते वह अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के हाथों हार बैठे थे। देखना होगा कि फिन बैलर 8 साल के सूखे के बाद आखिर वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे या फिर डेमियन प्रीस्ट के दखल के चलते गुंथर चीटिंग से टाइटल रिटेन रख लेंगे।