इस साल रॉयल रंबल मैच में दिग्गज ऐज ने वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था। उन्हें रोमन रेंस ने एलिमिनेट किया था। इससे पहले रैंडी ऑर्टन के साथ रिंग में उनकी दोस्ती नजर आई थी। लेकिन रैंडी ऑर्टन को ऐज ने बाहर कर दिया था। इसके बाद अगली रॉ में दोनों के बीच शानदार सैगमेंट हुआ। रैंडी ऑर्टन ने ऐज के ऊपर चेयर से बुरी तरह हमला कर दिया था। इसके बाद ऐज नजर नहीं आए। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बड़ी खबर अब फैंस के लिए आ रही है। अगले हफ्ते रॉ में अब ऐज की पत्नी और WWE हॉल ऑफ फेमर बैथ फीनिक्स की वापसी होगी। वो आकर ऐज का मेडिकल अपडेट फैंस को बताएंगी। ये खबर शानदार है। क्योंकि कई दिनों से ऐज का कुछ पता नहीं था। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 24 फरवरी, 2020🔥 NEXT WEEK's #Raw: a thread 🔥@TheBethPhoenix will return to provide a medical update on her husband @EdgeRatedR following @RandyOrton's brutal attack https://t.co/hdteRdrgrf— WWE (@WWE) February 25, 2020अफवाहें ये सामने आ रही है कि रेसलमेनिया 36 में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला होगा। इन दोनों के बीच इतिहास में कई अच्छे मैच देखने को मिले है। दोनों दिग्गज सुपरस्टार है। ऐज को जिस तरह रैंडी ऑर्टन ने पीटा था कुछ वैसे ही इसके बाद मैट हार्डी को रैंडी ने अपना शिकार बनाया है। पिछले दो हफ्तों से वो मैट हार्डी के ऊपर हमला कर रहे थे। अगले हफ्ते बैथ आकर बहुत कुछ रॉ में आकर बताएंगी। और यहां से इस बात का पता चलेगा कि ऐज की वापसी कब होगी। हालांकि इस दौरान रैंडी ऑर्टन भी नजर आ सकते हैं। ऐसा ना हो कि रैंडी ऑर्टन इस बार बैथ पर ही हमला कर दें। अब रॉ का इंतजार सभी को है। देखना होगा कि बैथ यहां पर आकर क्या बयान देंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं