WWE Raw के अगले शो के लिए 3 बड़े मैचों का ऐलान, पूर्व चैंपियन की होगी रिंग में वापसी

Ujjaval
अगले हफ्ते WWE Raw में होंगे कुछ बड़े मैच (Photo: WWE.com)
अगले हफ्ते WWE Raw में होंगे कुछ बड़े मैच (Photo: WWE.com)

WWE Raw Next Week Matches Announcement: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) अब कुछ दिनों दूर है। इस शो में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इसके बाद भी एक्शन की कोई कमी नहीं होने वाली क्योंकि कंपनी ने कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं। इवेंट के बाद अगले ही रॉ (Raw) में तीन बड़े मैच होने वाले हैं।

WWE ने Raw के हालिया एपिसोड द्वारा अगले हफ्ते के रेड ब्रांड के शो के लिए कई तगड़े मैच बुक कर दिए हैं। इस समय WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए टूर्नामेंट चल रहा है। इसके दो मैच Raw के हालिया एपिसोड में हुए। बाकी के दो मुकाबले अगले हफ्ते रेड ब्रांड में बुक किए जाएंगे।

ब्रॉन्सन रीड, शेमस और लुडविग काइजर के बीच ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मैच होगा, जहां विजेता आईसी टाइटल के कंटेंडर टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाएगा। इसके अलावा ड्रैगन ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो और इल्या ड्रैगूनोव के बीच भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा।

Raw के हालिया एपिसोड द्वारा पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन ज़ेलिना वेगा ने वापसी की थी। वो कुछ हफ्तों से चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर थीं लेकिन अब आखिर उनका इन-रिटर्न होगा। WWE ने अगले हफ्ते के लिए उनका भी मैच ऑफिशियल कर दिया है। उनका सामना प्योर फ्यूजन कलेक्टिव फैक्शन की शेना बैज़लर से देखने को मिलेगा।

WWE Raw के हालिया एपिसोड में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैचों का नतीजा क्या रहा?

Raw के हालिया एपिसोड में दो क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले। एक में जे उसो, कोफी किंग्सटन और कैरियन क्रॉस आमने-सामने आए। इसमें जे ने क्रॉस को स्पीयर और उसो स्प्लैश देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। दूसरे मैच में द मिज़, पीट डन और ज़ेवियर वुड्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। यह मुकाबला काफी तगड़ा रहा और अंत में पीट ने मिज़ के मुंह से जीत छीन ली। जे उसो और पीट डन अब टूर्नामेंट में आगे बढ़ गए हैं। WWE ने टूर्नामेंट के ब्रैकेट रोचक बनाए हैं। देखना कि किन स्टार्स को इसमें आगे जाने का मौका मिलता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications