WWE ने Brock Lesnar की वापसी का किया ऐलान, WrestleMania 39 से पहले 7 फुट 3 इंच लंबे जायंट से खास सैगमेंट में होगी टक्कर

Pankaj
WWE WrestleMania 39 में होगा ब्रॉक लैसनर का तगड़ा मैच
WWE WrestleMania 39 में होगा ब्रॉक लैसनर का तगड़ा मैच

Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मुकाबला ओमोस (Omos) के साथ होगा। कंपनी द्वारा इन दोनों की राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया जा रहा है। खैर लैसनर की वापसी का ऐलान भी अब कर दिया गया है। अगले हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में वो नज़र आएंगे। मेनिया से पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड होगा।

कुछ हफ्ते पहले ओमोस और लैसनर के बीच मेनिया में सिंगल्स मैच का ऐलान किया गया था। जब इस मुकाबले का ऐलान हुआ तो कोई भी खुश नज़र नहीं आया। सभी का कहना था कि इस बार ब्रॉक की कमजोर बुकिंग की गई है। हालांकि पिछले हफ्ते से बहुत कुछ बदल गया है। ओमोस और लैसनर का आमना-सामना हुआ था। ओमोस ने ब्रॉक को रिंग के बाहर फेंक दिया था। ये देखकर फैंस हैरान हो गए थे। खुद लैसनर को भी समझ नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ।

खैर इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान बताया कि लैसनर अगले हफ्ते नज़र आएंगे। ओमोस के साथ उनका Weigh In सैगमेंट फैंस को देखने को मिलेगा। दोनों आमने-सामने होंगे तो फिर बवाल जरूर मचेगा। ब्रॉक इस बार जरूर कोई ना कोई प्लानिंग के साथ रिंग में नज़र आएंगे।

NEXT WEEK on #WWERaw before #WrestleMania@BrockLesnar and @TheGiantOmos take part in the @WrestleMania Weigh In! https://t.co/3B2allSxjA

WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर को मिलेगी कड़ी चुनौती

एक बात अब तय लग रही है कि WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर को ओमोस द्वारा कड़ी चुनौती मिलेगी। इस हफ्ते भी रेड ब्रांड के एपिसोड में ओमोस ने मुस्तफा अली को सिर्फ दो मिनट के अंदर हरा दिया था। पिछले हफ्ते लैसनर ने उन्हें सुपलेक्स लगाने की कोशिश की थी लेकिन वो नाकाम रहे।

अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि ओमोस को लैसनर सुपलेक्स और एफ-5 कैसे लगाएंगे। ओमोस का सामना करना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। आप सभी को पता है कि ओमोस की हाइट बहुत ज्यादा है। खैर अब अगले हफ्ते लैसनर और ओमोस के बीच होने वाले सैगमेंट में मजा आएगा। कुछ ना कुछ नया जरूर अगली बार देखने को मिलेगा। लैसनर किस अंदाज में ओमोस को जवाब देंगे ये भी देखना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment