Raw: WWE Extreme Rules 2022 के लिए रॉ (Raw) का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप इस हफ्ते समाप्त होने वाला है, इसलिए रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में कई धमाकेदार चीज़ें देखे जाने की उम्मीद होगी। इन्हीं दिलचस्प चीज़ों में से एक सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और मैट रिडल (Matt Riddle) का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी होगा।रॉलिंस और रिडल की दुश्मनी हफ्ते दर हफ्ते गहरी होती गई है और उन्होंने पर्सनल लेवल पर भी एक-दूसरे पर तंज कसे। Clash at the Castle में रॉलिंस को द ऑरिजिनल ब्रो पर जीत मिली थी, लेकिन अब वो Extreme Rules में भी भिड़ने को तैयार हैं, मगर WWE अब इस 'फाइट पिट मैच' से पूर्व उनके कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट से एक दिलचस्प शर्त जोड़ी जा रही है:"दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी को देखते हुए उनके Raw में होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में नो-कॉन्टैक्ट क्लॉज़ को जोड़ा जा रहा है। इसका मतलब दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को हाथ भी लगाया तो उन्हें तुरंत Extreme Rules से बाहर कर दिया जाएगा।"WWE@WWEWill @dc_mma be able to control @SuperKingofBros and @WWERollins when they step inside the Fight Pit at #ExtremeRules? wwe.com/shows/extremer…1386203Will @dc_mma be able to control @SuperKingofBros and @WWERollins when they step inside the Fight Pit at #ExtremeRules? wwe.com/shows/extremer…द विजनरी और द ऑरिजिनल ब्रो के बीच 'फाइट पिट मैच', Extreme Rules में होगा, जिसमें पूर्व UFC लाइट हेवीवेट और हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन डेनियल कॉर्मियर स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा रहे होंगे।WWE Raw में इस हफ्ते क्या-क्या हो सकता है?सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के अलावा Raw के लिए पुष्टि की जा चुकी है कि एजे स्टाइल्स के साथ टीम बनाकर रे मिस्टीरियो, द जजमेंट डे के मेंबर्स, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर का सामना करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों में द जजमेंट डे, द फिनोमिनल को अपने साथ जोड़ने की हर संभव कोशिश करता दिखाई दिया है।WWE@WWE"A master-level submission!" @WWERollins unleashed the extremely rare Peruvian Neck Tie for the W on #WWERaw2937291"A master-level submission!" @WWERollins unleashed the extremely rare Peruvian Neck Tie for the W on #WWERaw https://t.co/T0NkTUdLZDExtreme Rules 2022 में होने वाले Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए बियांका ब्लेयर और बेली का भी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होने वाला है। आपको बता दें कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए ऐज, ड्रू मैकइंटायर और रोंडा राउजी समेत अन्य कई दिग्गज सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान हो चुका है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।