WWE: पाइपर निवेन (Piper Niven) इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में वापसी के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। Raw में वापसी के बाद पाइपर निवेन विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं और चैंपियन बनने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। सोन्या डेविल (Sonya Deville) और चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) कुछ समय पहले तक विमेंस टैग टीम चैंपियंस हुआ करते थे। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, सोन्या डेविल के टॉर्न ACL इंजरी की वजह से ब्रेक पर जाने की वजह से चेल्सी को नए टैग टीम पार्टनर की जरूरत थी। पाइपर निवेन ने इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद बैकस्टेज खुद को चेल्सी ग्रीन का पार्टनर बताते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियन के रूप में सोन्या डेविल की जगह ली है। इसके साथ ही पाइपर निवेन बिना मैच लड़े विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने वाली पहली विमेंस सुपरस्टार बन चुकी हैं।पाइपर निवेन का ट्वीटमेन रोस्टर में पाइपर निवेन को छोड़कर विमेंस टैग टीम डिवीजन में मौजूद किसी दूसरे सुपरस्टार को अभी तक यह उपलब्धि हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। यह खास उपलब्धि हासिल करने के बाद अब पाइपर निवेन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा-"थैंक्यू। मैं यह डिजर्व करती हूं।"WWE Raw में वापसी के बाद पाइपर निवेन ने पूर्व चैंपियंस पर किया हमलाइस साल हुए WWE ड्राफ्ट में एल्बा फायर & इस्ला डॉन ने NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के साथ SmackDown में एंट्री की थी। वहीं, केडन कार्टर & कटाना चांस को भी Raw का हिस्सा बनाया गया था। दुर्भाग्यवश, एल्बा फायर & इस्ला डॉन टाइटल यूनिफिकेशन मैच में शेना बैज़लर & रोंडा राउज़ी के हाथों NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार गईं थी।वहीं, केडन कार्टर & कटाना चांस मेन रोस्टर में अभी तक छाप नहीं छोड़ पाए हैं। बता दें, पाइपर निवेन ने इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद इन दोनों ही सुपरस्टार्स पर हमला किया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में पाइपर निवेन & चेल्सी ग्रीन का केडन कार्टर & कटाना चांस के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है।