2)रैंडी ऑर्टन
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार झेलने के बाद इस हफ्ते Raw की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने ही की थी। शुरुआत में ही उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए कि अभी उनकी मैकइंटायर के साथ दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है।
इसके अलावा 4 लैजेंड्स जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में ऑर्टन की हार की वजह बने थे। Raw में द वाइपर ने उनकी खूब पिटाई की। हैल इन ए सैल का बिल्ड-अप अब शुरू हो चुका है और शुरुआत में ही ऑर्टन को ताकतवर दिखाने का मतलब है कि अगले पीपीवी में उनके चैंपियन बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
1)डॉमिनिक मिस्टीरियो
वैसे तो मिस्टीरियो फैमिली vs सैथ रॉलिंस की इस दुश्मनी के प्रति फैंस के मन में ऊब पैदा होने लगी है। लेकिन इस हफ्ते Raw में इस स्टोरीलाइन ने नया मोड़ लिया। जब मर्फी बैकस्टेज रॉलिंस पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी डॉमिनिक, रॉलिंस के बचाव में उतर आए।
इसे डॉमिनिक का हील टर्न कहना भी गलत नहीं होगा, जिससे संभव ही मिस्टीरियो फैमिली में अब दरार पड़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। यहां तक कि मर्फी के खिलाफ मैच में हार के बाद भी डॉमिनिक को ताकतवर दिखाया गया, जो इस बात के संकेत हैं कि उन्हें अब अपने परिवार से दूर कर एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।