#3. एलेक्सा ब्लिस
Ad

एलेक्सा ब्लिस पिछली बार की तरह इस बार भी अपने सेगमेंट 'मोमेंट ऑफ़ ब्लिस' में नज़र आईं। एलेक्सा ब्लिस ने दर्शकों को उन सभी विमेंस रैसलरों के बारे में बताया जो अगले हफ्ते होने जा रहे विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाली हैं। एलेक्सा ब्लिस ने इसके अलावा ये बताकर भी सभी को हैरान कर दिया की वो भी इस विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगी।
एलेक्सा ब्लिस ने इस बार अपने सेगमेंट में गेस्ट रैसलर के रूप में नाया जैक्स को बुलाया। नाया जैक्स से इंटरव्यू के दौरान इस सेगमेंट में रॉयल रंबल में हिस्सा लेने वाली रैसलर एंबर मून, एलिसा फॉक्स और मिकी जेम्स बाहर आकर एक दूसरे से बहस करने लगीं। भले ही यह सैगमेंट अधूरा रह गया था, लेकिन एलेक्सा ब्लिस ने अपने एक एलान से फैंस को खुश होने का मौका दे दिया।
Edited by Mayank Mehta