WWE विमेंस चैंपियंस के बीच टाइटल के बिना होगा मुकाबला
शार्लेट फ्लेयर और असुका दोनों बेहतरीन WWE विमेंस चैंपियन हैं और एक तरफ जहाँ शार्लेट ने चैंपियनशिप रेसलमेनिया (WrestleMania) में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के हाथों जीती थी वहीं असुका को रॉ विमेंस चैंपियनशिप बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद दी थी।
अब जब दोनों ब्रांड्स में नए चैंपियन हैं तो उनके बीच मैच अच्छा होगा और इसमें कोई दोराय नहीं कि दोनों अपने काम से ना सिर्फ विमेंस डिवीजन को बल्कि फैंस को भी बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्रदान करेंगी। शार्लेट और असुका के बीच पहले भी मैच हो चुके हैं और रेसलमेनिया 34 में शार्लेट ने ही असुका की अनडिफिटेड स्ट्रीक को तोड़ा था। क्या इस बार भी NXT विमेंस चैंपियन किसी कीर्तिमान को तोड़ेंगी?
WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो की रिटायरमेंट सेरेमनी होस्ट करेंगे सैथ रॉलिंस
WWE रॉ के इस सैगमेंट का अंत हम सब जानते हैं और ये काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। यहाँ ये देखना होगा कि क्या हम्बर्टो कारिलो उनका साथ देंगे या फिर एंड्राडे (Andrade) अपने किरदार में बदलाव करके मैक्सिकन हेरिटेज के लिए रे से जुड़ेंगे। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक डॉमिनिक के आने की कोई संभावना नहीं है लेकिन वो काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं तो ये मुमकिन है कि वो शो का हिस्सा बने।