WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही कुछ मैचों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के रिटर्न जर्नी की शुरूआत होने वाली है। साथ ही, WWE चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का शो में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से आमना-सामना हो सकता है।वहीं, ऐज & बेथ फीनिक्स और द मिज & मरीस की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती हैं। साथ ही, शो में Royal Rumble 2022 के लिए भी बिल्ड-अप जारी रह सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में बियांका ब्लेयर vs लिव मॉर्गन vs डूड्रॉप का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगाWWE@WWEWho'll challenge @BeckyLynchWWE at #RoyalRumble? Find out TOMORROW, live on #WWERaw!@BiancaBelairWWE @DoudropWWE @YaOnlyLivvOnce2:30 AM · Jan 10, 20222957353Who'll challenge @BeckyLynchWWE at #RoyalRumble? Find out TOMORROW, live on #WWERaw!@BiancaBelairWWE @DoudropWWE @YaOnlyLivvOnce https://t.co/xy4osgyp0Tइस हफ्ते रेड ब्रांड में बियांका ब्लेयर vs डूड्रॉप vs लिव मॉर्गन का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलने वाला है। यह कोई आम मैच नहीं है बल्कि इस मैच के साथ बहुत बड़ी शर्त जुड़ी हुई है। बता दें, यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। बियांका ब्लेयर और लिव मॉर्गन यह मैच जीतने की बड़ी दावेदार लग रही हैं लेकिन डूड्रॉप को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।WWE@WWEWill 2022 be @BeckyLynchWWE's year?#WWERaw7:39 AM · Jan 4, 20221391296Will 2022 be @BeckyLynchWWE's year?#WWERaw https://t.co/jDZchRcbDGदेखा जाए तो डूड्रॉप काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं इसलिए इस मैच के दौरान वो लिव और बियांका ब्लेयर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। यह देखना रोचक होगा कि इन तीनों में से कौन सी सुपरस्टार Raw में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहती हैं।