Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है। यह एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड होने जा रहा है और रेड ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए अगले इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। बता दें, यह Raw का सीजन प्रीमियर एपिसोड है और WWE पहले ही रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए कई बड़ी चीज़ों का ऐलान कर चुकी है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। यह देखना रोचक होगा कि रेड ब्रांड में पहले से ऐलान किए गए चीज़ों के अलावा क्या-क्या देखने को मिलने वाला है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी vs जॉनी गार्गानोWrestling Bet@wrestlingbetapp NEW MATCH ! Johnny Gargano vs. Austin Theory - Raw ODDS : Johnny Gargano : 1.23 Austin Theory : 1.45 No Contest : 3.25 Download the Wrestling Bet App to bet for free! #WWERaw #CatchRaw3🚨 NEW MATCH ! Johnny Gargano vs. Austin Theory - Raw🚀 ODDS : 🔸 Johnny Gargano : 1.23🔸 Austin Theory : 1.45🔸 No Contest : 3.25 Download the Wrestling Bet App to bet for free! #WWERaw #CatchRaw https://t.co/2lUE3QyOnGWWE Raw में डेब्यू के बाद जॉनी गार्गानो ने ऑस्टिन थ्योरी के साथ फिउड की शुरूआत की थी। यह फिउड शुरू होने के बाद से ही ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा ये दोनों सुपरस्टार्स सिंगल्स मैचों में एक-दूसरे की हार की वजह भी बन चुके हैं।अब इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने जा रहा है। ऑस्टिन थ्योरी और जॉनी गार्गानो दोनों ही बेहतरीन सुपरस्टार्स हैं इसलिए इस मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का नतीजा क्या आने वाला है।3- WWE Raw में बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस (यूएस चैंपियनशिप मैच)Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleSeth Rollins vs Bobby Lashley is money waiting to be printed.Let's do this #WWERaw10511Seth Rollins vs Bobby Lashley is money waiting to be printed.Let's do this #WWERaw https://t.co/sXHmnrucm2WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान बॉबी लैश्ले को सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ हफ्ते पहले चैंपियनशिप मैच देखने को मिल चुका है। इस मैच में मैट रिडल के दखल की वजह से सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा था।इस हफ्ते Raw में होने जा रहे मैच के जरिए सैथ रॉलिंस के पास एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने का शानदार मौका होगा। अगर सैथ रॉलिंस रेड ब्रांड में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करते हैं तो यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि, सैथ के लिए इस मैच में लैश्ले जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हराना इतना आसान नहीं होगा।2- WWE के लैजेंडरी फैक्शन DX का सेलिब्रेशन सैगमेंटICON々GAMING@HiteshG76143915next week WWE Raw mein 25 YEARS OF DX COMING ON RAW @TripleH @GamingWeather11next week WWE Raw mein 25 YEARS OF DX COMING ON RAW 😱😱😱😱😱@TripleH @GamingWeather1 https://t.co/pgnqd7cshrWWE Raw के इस हफ्ते सीजन प्रीमियर एपिसोड के दौरान लैजेंडरी फैक्शन DX (डी-जेनरेशन एक्स) का सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। इस सैगमेंट के दौरान DX के कंपनी में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के अलावा इस सैगमेंट के दौरान रोड डॉग और एक्स-पैक दिखाई देने वाले हैं।यह देखना रोचक होगा कि WWE ने DX के इस स्पेशल सेलिब्रेशन सैगमेंट के लिए क्या प्लान बना रखा है। उम्मीद है कि इस सैगमेंट के दौरान कुछ यादगार चीज़ें देखने को मिलेंगी। अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते रेड ब्रांड का शो देखने का मजा दोगुना हो जाएगा।1- WWE Raw में रोमन रेंस & टीम की होगी वापसीTawanna 🎃🕸️🍂🩸@RElGNSSECTIONThe bloodline pulling up to Raw next week will be seated and ready #WWERaw6017The bloodline pulling up to Raw next week will be seated and ready #WWERaw https://t.co/dOm1XxZ9A2WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए रोमन रेंस अपने द ब्लडलाइन फैक्शन के साथ लंबे समय बाद रेड ब्रांड में नजर आने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि Raw के इस एपिसोड के दौरान द ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। संभव है कि इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस Crown Jewel में लोगन पॉल के खिलाफ होने जा रहे मैच के बारे में बात कर सकते हैं।इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि द ब्लडलाइन के इस सैगमेंट के दौरान किसी सुपरस्टार का दखल देखने को मिलता है या नहीं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि शो में सैमी ज़ेन और जे उसो की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। बता दें, ये दोनों ही सुपरस्टार्स द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं लेकिन ये दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।