Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में एक दिन से भी कम समय रह गया है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी होने जा रही है इसलिए सभी को रेड ब्रांड के इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का भी ऐलान कर दिया गया है।इन सब चीज़ों के अलावा भी WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए काफी कुछ प्लान कर रखा होगा। यही कारण है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड का शो काफी शानदार होने की उम्मीद है और इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- बैकी लिंच की होगी Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री? View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच लंबे समय से Raw विमेंस टाइटल हासिल करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें इस चीज़ में सफलता नहीं मिल पाई है। इस दौरान बैकी लिंच की Raw में असुका के साथ दुश्मनी देखने को मिली थी। पिछले कुछ समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई मैच देखने को मिल चुके हैं और पिछले हफ्ते Raw में बैकी ने असुका को हराया था।ऐसा लग रहा है कि इस मैच के जरिए बैकी लिंच और असुका के बीच दुश्मनी समाप्त हो चुकी है। यही कारण है कि बैकी लिंच इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में वर्तमान चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बनाने की कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि बैकी को इस चीज़ में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।3- WWE Raw में थ्योरी vs रिडलWWE@WWEWho ya got tomorrow night on #WWERaw ... @SuperKingofBros or @_Theory1?2806230Who ya got tomorrow night on #WWERaw ... @SuperKingofBros or @_Theory1? https://t.co/boKRdyKgrYWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए थ्योरी vs रिडल के सिंगल्स मैच का ऐलान कर दिया गया है। थ्योरी इस साल के मिस्टर Money in the Bank विजेता हैं और मौजूदा समय में उन्हें बड़ा पुश दिया जा रहा है। रिडल को भी रैंडी ऑर्टन के ब्रेक पर जाने के बाद से ही सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है।यही कारण है कि रेड ब्रांड में रिडल और थ्योरी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस मैच में सैथ रॉलिंस के दखल की संभावना बनी हुई है इसलिए रिडल के लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल होने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का नतीजा क्या आने वाला है।2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले का यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंजWWE@WWEWho should answer @fightbobby's #USTitle Open Challenge tomorrow night on #WWERaw?4398314Who should answer @fightbobby's #USTitle Open Challenge tomorrow night on #WWERaw? https://t.co/g7aAOLITDiWWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज देने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE का लैश्ले को फाइटिंग चैंपियन के रूप में बुक करने का प्लान है। देखा जाए तो इस वक्त यह साफ-साफ अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि कौन सा सुपरस्टार रेड ब्रांड में लैश्ले के ओपन चैलेंज का जवाब देने वाला है।उम्मीद है कि कोई ताकतवर सुपरस्टार इस हफ्ते Raw में लैश्ले के यूएस ओपन चैलेंज का जवाब देगा। अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते Raw में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिल सकता है। बता दें, बॉबी लैश्ले का यूएस चैंपियन बनने के बाद यह पहला टाइटल डिफेंस होने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर की होगी वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए ब्रॉक लैसनर की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। बता दें, ब्रॉक लैसनर इस साल SummerSlam में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। संभव है कि इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर अपने इस मैच के बारे में बात करते हुए दिखाई दे सकते हैं।देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर जब भी WWE टेलीविजन पर नजर आते हैं तो अक्सर कोई-न-कोई उनके हमले का शिकार जरूर बनता है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी के बाद किसी सुपरस्टार को अपने हमले का शिकार बनाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।