WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही ढेरों चीज़ों का ऐलान कर दिया है। Raw में King of the Ring और Queen's Crown प्रतियोगिता का आयोजन देखने को मिलेगा। इसके अलावा क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए अन्य स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जाएगा।यह पीपीवी अब कुछ हफ्ते दूर है। Raw का अंतिम एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ था। इसी वजह से उम्मीद है कि यह एपिसोड भी धमाकेदार और यादगार रहेगा। WWE ने अपने फैंस को पहले ही एपिसोड के लिए हाइप कर दिया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- WWE Raw में King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैचWWE@WWEHere is your 2021 #KingOfTheRing tournament bracket: #SmackDown5:47 AM · Oct 9, 20215421721Here is your 2021 #KingOfTheRing tournament bracket: #SmackDown https://t.co/6AxX54qejbKing of the Ring टूर्नामेंट के लिए सभी उत्साहित थे और अब Raw में पहले राउंड के मैचों का आयोजन किया जाएगा। SmackDown में कुछ मैच देखने को मिल चुके हैं। सैमी जेन और फिन बैलर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। अब Raw के एपिसोड में पहले राउंड के बचे हुए दो मैचों का आयोजन होगा। WWE ने पहले ही मैचों का ऐलान कर दिया है।जेवियर वुड्स और रिकोशे के बीच King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं और उनका यह मैच भी देखने लायक रह सकता है। इसके अलावा कोफी किंग्सटन और जिंदर महल के बीच भी मैच होगा। इस मैच में दोनों पूर्व WWE चैंपियंस जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे और इसी वजह से उम्मीद है कि मैच बढ़िया साबित होगा।guacamoles@sonkimaEveryone is saying that Kofi Kingston is gonna face against Xavier Woods like Kofi isn’t already facing against the CANNOT BE HINDERED JINDER MAHAL.#SmackDown9:28 AM · Oct 9, 2021Everyone is saying that Kofi Kingston is gonna face against Xavier Woods like Kofi isn’t already facing against the CANNOT BE HINDERED JINDER MAHAL.#SmackDown https://t.co/8vpUbrdAbNKing of the Ring टूर्नामेंट के इन दोनों मैचों में अच्छी रेसलिंग देखने को मिलेगी। इन मुकाबलों में जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को जीत मिल सकती है। दोनों सुपरस्टार्स को भविष्य में आमने-सामने आते हुए देखना खास रहेगा। इन मैचों के साथ ही King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड के सभी मैचों का समापन हो जाएगा।