Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में अब कुछ ही समय रह गया है। WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही तीन बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। चूंकि, रेड ब्रांड का शो 3 घंटे का होता है, इसलिए शो में और भी कई मैच देखने को मिलने वाले हैं।देखा जाए तो मौजूदा समय में Royal Rumble 2023 को लेकर कुछ खास बिल्ड-अप देखने को नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में इस इवेंट के बिल्ड-अप में तेजी लाई जाती है या नहीं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं।4- WWE Raw में इयो स्काई vs कैंडिस लेरेsleighter ⛄️@poisonouspixiescandice lerae vs iyo sky on the main roster,,,, i used to pray for times like these10012candice lerae vs iyo sky on the main roster,,,, i used to pray for times like these https://t.co/etWxyPh3VHWWE Raw में डैमेज कंट्रोल द्वारा किए हमले की वजह से कैंडिस लेरे को लंबे समय के लिए ब्रेक पर रहना पड़ा था। मौजूदा समय में कैंडिस लेरे की वापसी हो चुकी है और उन्होंने डैमेज कंट्रोल से बदला लेने का प्रण ले लिया है। बता दें, कैंडिस लेरे वापसी के बाद डैमेज कंट्रोल के डकोटा काई को हरा चुकी हैं।अब कैंडिस लेरे को इस हफ्ते Raw में डैमेज कंट्रोल के इयो स्काई का सामना करना है। इस बार डैमेज कंट्रोल की टीम कैंडिस लेरे के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कैंडिस लेरे इस हफ्ते Raw में होने जा रहे मैच में इयो स्काई को हरा पाती हैं या नहीं।3- WWE सुपरस्टार बेली vs एलेक्सा ब्लिस (Raw विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)RandomWrestlingMatches@Randomwrestlin6Bayley vs. Alexa Bliss2Bayley vs. Alexa Bliss https://t.co/nMvuG7Dp9PWWE Raw में पिछले हफ्ते बेली और एलेक्सा ब्लिस ने अपने-अपने ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर Raw विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में जगह बनाई थी। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड में बेली और एलेक्सा ब्लिस का सिंगल्स मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। ये दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतकर बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहेंगी।बता दें, बेली ने पिछले हफ्ते बैकी लिंच को ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने से रोक दिया था। इस वजह से इस हफ्ते Raw में होने जा रहे बेली vs एलेक्सा ब्लिस मैच में बैकी लिंच के दखल की संभावना काफी बढ़ चुकी है। अगर इस मैच में बैकी लिंच का दखल होता है तो बेली शायद ही यह मैच जीत पाएंगी।2- WWE Raw में ओस्का का खतरनाक रूप आएगा सामने ?LivForWomenWrestling_@LegitWWEDailyIf Kana comes to WWE “ Asuka “ it’s over for the locker room 🤡234If Kana comes to WWE “ Asuka “ it’s over for the locker room 🤡😈 https://t.co/zrs9Ad6x5yपिछले हफ्ते रेड ब्रांड में Raw विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद ओस्का ने सोशल मीडिया के जरिए कैरेक्टर चेंज के संकेत दिए थे। ओस्का हाल ही के समय में सोशल मीडिया पर अपने पुराने कैरेक्टर काना की कई तस्वीर पोस्ट कर चुकी हैं। ओस्का का 'काना' रूप काफी खतरनाक कैरेक्टर है और इस कैरेक्टर में उन्हें काफी सफलता मिली थी।यही कारण है कि ओस्का द्वारा WWE में अपने 'काना' कैरेक्टर की वापसी कराना काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ओस्का इस हफ्ते Raw में अपने काना कैरेक्टर की वापसी कराएंगी या फिर इस कैरेक्टर की वापसी होते हुए देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा।1- WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)Xylot Themes@XylotThemesBobby Lashley vs Seth Rollins in the #1 Contenders match is NEXT WEEK!!!#WWERAW2Bobby Lashley vs Seth Rollins in the #1 Contenders match is NEXT WEEK!!!#WWERAW https://t.co/j8HPora3ZVसैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है। बता दें, यह यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच है और इस मैच के विजेता को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस दोनों ही तगड़े सुपरस्टार हैं।यही कारण है कि इस मैच के नतीजे का सही-सही अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है और शो के दौरान ही पता चल पाएगा कि इस मैच का अंत किस प्रकार होने वाला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस दोनों ही सुपरस्टार्स किसी भी हाल में यह मैच नहीं हारना चाहेंगे, इसलिए इस मैच के दौरान जमकर बवाल होने की उम्मीद लग रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।