#4 रिकोशे बनाम बैरन कॉर्बिन
Ad

रिकोशे बनाम बैरन कॉर्बिन फैंस को एंटरटेन करने का एक अच्छा तरीका है। द वन एंड ओन्ली के पास काफी मोमेंटम है जबकि लोन वोल्फ के पास हीट। एक ज़बरदस्त मैच लड़ने के लिए दोनों को इसका फायदा उठाना पड़ेगा। एक 630 स्प्लैश और एन्ड ऑफ़ डेज़ का मुकाबला काफी अच्छा रहेगा और अगर देखा जाए तो ये एक नई लड़ाई की शुरुआत भी हो सकती है।
Ad
#3 विमेंस मनी इन द बैंक मैच

इस मैच को लेकर उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि साशा बैंक्स वापसी कर सकती हैं। वो डाना ब्रुक को हटाकर खुद को इस मैच के लिए एक कंटेंडर बना सकती हैं। एक तरफ नटालिया और नाओमी जैसे बेबीफेस हैं तो वहीँ एलेक्सा ब्लिस जैसी हील जबकि ब्रुक का किरदार किसी की समझ से परे है। द बॉस का हील लुक अच्छा रहेगा और ये होना ही चाहिए।
Edited by Ankit