WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए कंपनी ने पहले ही दो धमाकेदार सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा इस वक्त रेड ब्रांड में कई बेहतरीन स्टोरीलाइंस जारी है और पिछले हफ्ते ऐज (Edge) का नए खतरनाक रूप में डेब्यू देखने को मिला था। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड को लेकर उत्साह काफी बढ़ चुका है।बता दें, अभी तक WrestleMania 38 के लिए यूएस और Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान नहीं किया गया है और संभावना है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान WrestleMania 38 के लिए इन दोनों मैचों का ऐलान किया जा सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE Raw में केविन ओवेंस देंगे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को जवाबWWE@WWEHow will @FightOwensFight respond to @steveaustinBSR tomorrow night on #WWERaw?6:30 AM · Mar 14, 20221198157How will @FightOwensFight respond to @steveaustinBSR tomorrow night on #WWERaw? https://t.co/Nr6rXtEsvUWWE Raw में पिछले हफ्ते के शो के मेन इवेंट में केविन ओवेंस ने प्रोमो देते हुए WrestleMania 38 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को उनके शो में आने की चुनौती दी थी। ओवेंस के इस प्रोमो के जवाब में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने उनकी चुनौती स्वीकार करते हुए WrestleMania में आने के लिए हामी भर दी थी।अब केविन ओवेंस इस हफ्ते स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को जवाब देने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि अपने सैगमेंट के दौरान केविन ओवेंस, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को लेकर क्या बात करने वाले हैं। इसके साथ ही इस बात पर भी निगाहें होंगी कि इस सैगमेंट के दौरान केविन ओवेंस कोई बड़ा ऐलान करते हैं या नहीं।3- WWE Raw में RK-Bro का होगा चैंपियनशिप सेलिब्रेशन View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते रेड ब्रांड में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर RK-Bro नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे। इस चैंपियनशिप जीत के साथ ही RK-Bro ने इस साल WrestleMania में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब इस हफ्ते RK-Bro Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का जश्न मनाने वाले हैं।यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इस चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सैगमेंट के लिए क्या प्लान बना रखा है। संभव है कि रेड ब्रांड में मौजूद कोई टीम RK-Bro के इस सेलिब्रेशन सैगमेंट में दखल देकर उन्हें WrestleMania के लिए चुनौती पेश कर सकती है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने RK-Bro को हराया था इसलिए संभव है कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स ही RK-Bro के अगले चैलेंजर हो सकते हैं।2- WWE यूएस चैंपियन फिन बैलर Raw में डेमियन प्रीस्ट से लेंगे अपना बदला? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में फिन बैलर के यूएस चैंपियन बनने के बाद से ही दो मौकों पर डेमियन प्रीस्ट उनपर खतरनाक हमला कर चुके हैं। फिन बैलर इन दोनों ही मौकों पर प्रीस्ट को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए थे और बैलर जरूर ही डेमियन प्रीस्ट से उनपर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगे।यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट से अपना बदला लेने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि फिन, डेमियन से बदला लेने के लिए अपने नॉर्मल रूप का इस्तेमाल करने वाले हैं या फिर डेमियन को सबक सिखाने के लिए फिन के डीमन रूप की वापसी होने वाली है।1- WWE Raw में सैथ रॉलिंस करेंगे WrestleMania मैच की मांग? View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस पिछले हफ्ते Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में नाकाम रहे थे। इस हार के बाद केविन ओवेंस ने WrestleMania 38 के लिए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ स्टोरीलाइन शुरू कर ली थी लेकिन सैथ रॉलिंस अभी तक WrestleMania में जगह नहीं बना पाए हैं।यही कारण है कि सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में अपने लिए WrestleMania प्रतिद्वंदी की मांग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो कोडी रोड्स के काफी समय से WWE में वापसी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस के अगले प्रतिद्वंदी होने वाले हैं या फिर कंपनी किसी दूसरे सुपरस्टार को सैथ का अगला चैलेंजर बनाने वाली है।