रॉ इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) परफॉर्मेंस सेंटर से प्रसारित होगा। कंपनी ने ये फैसला हाल में फैले कोरोना वायरस के कारण लिया है। इस शो के दौरान काफी अच्छे सैगमेंट होंगे और फैंस को तीन घंटे एंटरटेनमेंट ही प्रदान किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इस शो में आने वाले हैं और अंडरटेकर तथा एजे स्टाइल्स के बीच रेसलमेनिया के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा।इस आर्टिकल के लिखे जाने तक रेसलमेनिया के कैंसल होने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आई है। इस आधार पर ये माना जाना चाहिए कि ये सैगमेंट होगा और साथ ही रेसलमेनिया से जुड़े मैच और उनके सैगमेंट भी शो का हिस्सा होंगे। ड्रू मैकइंटायर और शेमस की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं और वो यूएस में वापस आ गए हैं।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज को हॉल ऑफ फेम 2020 में शामिल किया गयावो भी शो का हिस्सा हो सकते हैं और इसके अलावा भी कई सैगमेंट हैं जो शो के दौरान देखने को मिलेंगे। आइए एक नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जो एक खाली एरीना के बावजूद फैंस का मनोरंजन करेंगे।#5 ड्रू अपने मैच को लेकर एक प्रोमो कट करेंगेड्रू मैकइंटायरड्रू एक ऐसे रेसलर हैं जिनके काम ने उन्हें इस समय फैंस का प्रिय बना दिया है। वो रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे और अगर ये मैच होता है तो उससे जुड़ा एक प्रोमो भी जरूर होना चाहिए। इस मैच से सबको फायदा मिलेगा और ड्रू इस प्रोमो को कट करके अगले हफ्ते ब्रॉक की वापसी का रास्ता साफ कर देंगे। वैसे ये मैच सबकी बातचीत का केंद्र होगा। ड्रू का प्रोमो काफी अच्छा होगा और ये अच्छी बात है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं