WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के आयोजन में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के दौरान Royal Rumble 2022 के लिए बिल्ड-अप जारी रह सकता है। इसके अलावा इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे सुपरस्टार्स का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि पूर्व टैग टीम चैंपियंस RK-Bro का अगला कदम क्या होने वाला है।WWE@WWEMonday on #WWERaw @BeckyLynchWWE shares her thoughts on @DoudropWWE @fightbobby responds to @BrockLesnar Can #RKBro bounce back?10:30 AM · Jan 15, 20223372477Monday on #WWERaw 🔴 @BeckyLynchWWE shares her thoughts on @DoudropWWE 🔴 @fightbobby responds to @BrockLesnar 🔴 Can #RKBro bounce back? https://t.co/gAA4UrxsD8बता दें, पिछले हफ्ते मरीस सैगमेंट के बीच में ही द मिज को छोड़कर चली गई थीं और यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में मरीस क्या करने वाली हैं। चूंकि, पिछले हफ्ते रिया रिप्ली और निकी A.S.H की जोड़ी टूट गई थी इसलिए इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की शुरुआत हो सकती है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का होगा सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते बैकी लिंच के अगले चैलेंजर के लिए डूड्रॉप vs लिव मॉर्गन vs बियांका ब्लेयर का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। ऐसा लग रहा था कि बियांका ब्लेयर की इस मैच में जीत हो सकती है लेकिन बैकी लिंच के दखल का फायदा उठाकर डूड्रॉप यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं। मैच के बाद Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने डूड्रॉप को मैनहैंडल स्लैम देने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली थी।अब इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है और इस सैगमेंट के दौरान वो उनकी Royal Rumble प्रतिद्वंदी डूड्रॉप के बारे में बात करते हुए दिखाई दे सकती हैं। संभव है कि बैकी लिंच इस सैगमेंट के दौरान डूड्रॉप को भला-बुरा कहते हुए उनपर निशाना साध सकती हैं। इसके बाद डूड्रॉप भी इस सैगमेंट में दखल देकर बैकी को जवाब दे सकती हैं।