WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए कई मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान पहले ही सोशल मीडिया पर किया जा चुका है। बता दें, Raw में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) vs क्वीन जेलिना (Queen Zelina) का रीमैच होना है।इसके अलावा एजे स्टाइल्स & ओमोस इस हफ्ते द मिज टीवी शो में नजर आएंगे। इसके अलावा इस हफ्ते Raw के लिए कुछ रोचक चीज़ों का ऐलान किया जा चुका है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।6- WWE Raw में ड्रूड्रॉप vs बियांका ब्लेयर का रीमैचBianca Belair@BiancaBelairWWE🦋#ESTofWWE#WWERAW1:58 AM · Dec 14, 20212881268🦋#ESTofWWE#WWERAW https://t.co/KoMMeVC5tRWWE Raw में पिछले हफ्ते बियांका ब्लेयर, डूड्रॉप को हराने में कामयाब रही थीं और इस हफ्ते एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होने जा रहा है। बता दें, इस मैच का नतीजा आना जरूरी है और मैच में डूड्रॉप, बियांका को हराकर उनसे अपनी हार का बदला लेना चाहेंगी।हालांकि, डूड्रॉप के लिए बियांका को हराना आसान नहीं होगा और इस मैच में उन्हें बियांका को हराने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। चूंकि, इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड काफी समय से जारी है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के जरिए यह फ्यूड समाप्त होने वाला है या यह फ्यूड जारी रहने वाला है।5- WWE Raw में फिन बैलर vs ऑस्टिन थ्योरी का मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में आखिरकार इस हफ्ते फिन बैलर का मैच ऑस्टिन थ्योरी से होने जा रहा है। बता दें, पिछले कुछ हफ्तों में थ्योरी ने उन्हें काफी परेशान किया है और Raw के आखिरी एपिसोड के दौरान थ्योरी की वजह से बैलर को टैग टीम मैच में पिन होना पड़ा था।चूंकि, इस हफ्ते बैलर को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है, बैलर इस मैच में थ्योरी को हराकर उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, बैलर के लिए थ्योरी को इस मैच में हराना आसान नहीं होगा और इस मैच में थ्योरी उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं।