रॉयल रंबल से पहले ये आखिरी रॉ का एपिसोड है जिसके लिए पूरी तैयारियां हो गई है। स्ट्रोमैन को पिछले हफ्ते यूनिवर्सल टाइटल मैच से हटा दिया गया था जबकि उनपर जुर्माना भी लगाया गया। इस हफ्ते विंस मैकमैहन रॉयल रंबल को ज्यादा शानदार बनाने के लिए कुछ नए प्लान तैयार कर सकते हैं क्योंकि साल 2019 के पहले पीवीवी के लिए WWE कुछ भी कर सकता है, तो चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या क्या हो सकता है।
बॉबी लैश्ले जीत का जश्न मनाएंगे
बॉबी लैश्ले ने पिछले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीत लिया था, लेकिन उनका जश्न इस हफ्ते देखने को मिल सकता है। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि लैश्ले के इस जश्न को कोई सुपरस्टार भंग कर देगा। शायद EC3 या इलायस लैश्ले को चुनौती दे सकते हैं। अब देखना होगा कि कौन लैश्ले को चैलैंज करने रिंग में आता है।
1 / 4
NEXT
Published 21 Jan 2019, 19:38 IST