डब्लू डब्लू ई (WWE) का इस हफ्ते का रॉ (Raw) एपिसोड कई कारणों से धमाकेदार होने वाला है और उनमें से जो ऐसे पल हैं जो उतने ताकतवर नहीं हैं उनके बारे में हम इस बातचीत में ही बात कर लेंगे। पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने एमवीपी (MVP) के सामने अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी लाना (Lana) से डिवोर्स की बात की थी और इस हफ्ते उस कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। यहाँ ये भी ध्यान देने वाली बात है कि मात्र एक महीने में ही एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) शो होने वाला है तो ऐसे में क्या WWE अब ब्रूस प्रिचर्ड (Bruce Prichard) के नेतृत्व में अपने वीकली शो को उतना धमाकेदार बना सकेगी जिसकी उम्मीद की जाती रही है।
ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने पिछले हफ्ते एक टैग टीम मैच में बॉबी लैश्ले और एमवीपी को हराया था लेकिन चैंपियन को कुछ बेहर करने के लिए अच्छी कॉम्पिटीशन भी चाहिए होगी तो ऐसे में क्या उन्हें इस हफ्ते कोई चैलेंजर मिलेगा या नहीं ये देखना होगा। इस बीच पिछले हफ्ते डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को चकमा दिया था लेकिन इस हफ्ते हालत थोड़े अलग होने वाले हैं।
ऐसे में ये समझना होगा कि क्या डॉमिनिक फिर से अटैक करेंगे या फिर हमें इस बार सैथ और उनके साथियों की तरफ से कोई ऐसी लड़ाई देखने को मिलेगी जो डॉमिनिक के लिए फायदेमंद नहीं होगी।
ऐसे ही अन्य पलों और बातों के बारे में बात करने के लिए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जो WWE रॉ में होनेवाले हैं:
WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो इस हफ्ते रॉ का हिस्सा बनने वाले हैं
WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो बीते हफ्तों में सैथ रॉलिंस से अपने घर से ही बातचीत कर रहे हैं लेकिन इस हफ्ते वो रॉ में होंगे और ये देखना होगा कि सैथ और उनके साथी उनके साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि रे एक मैक्सिकन लेजेंड हैं और उनका काम बेहद अच्छा रहा है लेकिन हाल में सैथ और उनके साथियों के द्वारा उन्हें काफी अलग स्थितियों का सामना करना पड़ा है। इसमें उनकी दायीं आँख में आई चोट शामिल है जिसके कारण वो पिछले हफ्तों में घर में थे। ये देखना होगा कि क्या वो इस हफ्ते कोई धमाल कर पाते हैं या नहीं।
WWE रॉ में टैग टीम टाइटल डिफेंड होंगे
WWE रॉ टैग टीम टाइटल को डिफेंड करने के लिए इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (Street Profits) और वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) आमने सामने होंगे और दोनों के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। ये दोनों ही टीम बेबीफेस हैं तो ऐसे में देखना होगा कि क्या ये किसी के साथ लड़ाई करते हैं या ये एक टैग टीम टाइटल मैच ही रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों टीम्स ने पिछले हफ्ते भी ऐसे ही एक मैच में हिस्सा लिया था और वो पहले भी ऐसे सैगमेंट का हिस्सा रहे हैं जो मजाकिया जरूर था पर उसमें इन रिंग एक्शन नहीं था।
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस आइकोनिक्स से लड़ेंगी
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस इस हफ्ते आइकोनिक्स के साथ लड़ाई करेंगी जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट अच्छा होगा। एक बड़ी बात ये है कि ये मैच एक सिंगल्स मैच होगा जिसकी वजह से मैच को लेकर रोमांच ज्यादा है। हम सब जानते हैं कि आइकोनिक्स एक अच्छी टैग टीम है लेकिन क्या WWE भी यही सोचती है या नहीं ये तो हमें मैच के नतीजे से ही पता चलेगा। वैसे ये बात तय है कि मौजूदा चैंपियंस ही इस मैच को जीतेंगी लेकिन अगर वो इस मैच को जीतकर भी आइकोनिक्स को बेहतर दिखाती हैं तो ये उनके लिए अच्छा होगा।
WWE रॉ विमेंस चैंपियन अपना टाइटल शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी
WWE रॉ विमेंस चैंपियन असुका (Asuka) अपना टाइटल शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के खिलाफ डिफेंड करेंगी और ये मैच भले ही देखने में अच्छा हो इसमें दोराय नहीं कि ये मैच काफी हैरान करने वाला भी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों रेसलर एक दूसरे से लड़ चुके हैं और मैच में कोई खास रोमांच पैदा करने का माद्दा नहीं है। ऐसे में ये जरूरी है कि दोनों कुछ ऐसा कर जाएं जिसकी किसी ने उम्मीद भी ना की हो क्योंकि सिर्फ तब ही ये दोनों अपने मैच और खुद पर ध्यान केंद्रित करवा पाने में सफल होंगी। असुका की चैंपियनशिप रेन कोई खास अच्छी नहीं रही है तो वहीँ शार्लेट फ्लेयर में भी वो दम नहीं दिख रहा है।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के लिए अपने अगले विरोधी के बारे में बात करते हैं
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपने काम से ये दिखा दिया है कि वो एक बेहतरीन चैंपियन हैं लेकिन ऐसा लगता है कि चैंपियन के तौर पर उनके पास ज्यादा समय नहीं है। यही वजह है कि हमें ये देखना होगा कि क्या वो बॉबी लैश्ले के साथ ही एक्स्ट्रीम रूल्स में लड़ाई करेंगे या फिर कुछ और होगा और कोई अन्य ड्रू को चैलेंज करेगा। अली (Ali) अब रॉ का हिस्सा हैं और वो पिछले साल WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा थे लेकिन क्या उन्हें वो पुश और मौका मिलेगा?