सैथ रॉलिंस के खिलाफ US चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रे मिस्टीरियो?
पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो को काफी मारा था जिसके बाद ये तय किया गया कि दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। अब अगर सैथ रॉलिंस जीत जाते हैं तो उनके नाम यूएस टाइटल हो जाएगा। हालांकि AOP भी इस मैच अहम भूमिका निभा सकते हैं, देखना होगा कि रे मिस्टीरियो इस खिताब को जीत जाते हैं या फिर रॉलिंस , AOP के साथ मिलकर उनकी पिटाई करते हैं।
PREVIOUS
3 / 3
Published 23 Dec 2019, 17:00 IST