रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने इस एपिसोड के लिए पहले ही कुछ चीज़ों की घोषणा कर दी हैं। इसके बावजूद Raw का एपिसोड तीन घंटे का रहता है और इसके चलते कई अन्य धमाकेदार चीज़ें भी देखने को मिल सकती हैं। पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड कुछ शॉक्स से भरा हुआ था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएइस हफ्ते भी उम्मीद है कि Raw का एपिसोड सभी को प्रभावित करने में सफल रहेगा। साथ ही WWE को भी व्यूअरशिप के मामले में फायदा देखने को मिल सकता है। इसके चलते Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।- Raw में शेमस का ओपन चैलेंज? View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)शेमस पिछले कुछ हफ्ते से ओपन चैलेंज रख रहे हैं। WrestleMania में शेमस ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरस्टार्स का सामना किया है। शेमस इस दौरान हम्बर्टो कारिलो, मंसूर और रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स पर भारी पड़े हैं। शेमस ने पिछले हफ्ते रिकोशे को पराजित किया था। ऐसे में अब वो पहले की तरह Raw के एपिसोड में एक और ओपन चैलेंज रख सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WWE में वापसी नहीं करना चाहते और 2 जो कभी वापसी नहीं कर पाएंगेRaw में कोई अन्य सुपरस्टार आकर शेमस के चैलेंज का जवाब दे सकता है। इस दौरान WWE ऐसे सुपरस्टार का उपयोग करना चाहेगा, जिसे पिछले कुछ समय से टेलीविजन पर आने का समय नहीं मिला है। इस दौरान ओपन चैलेंज में अगर किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी देखने को मिलती है तो ये भी काफी बड़ा सरप्राइज होगा। इसके बावजूद शायद किसी मौजूदा सुपरस्टार को ही शेमस के ओपन चैलेंज का मौका मिल सकता है। .WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।