Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए अभी तक केवल एक मैच का ही ऐलान किया गया है। यही कारण है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड में होने जा रहे बाकी चीज़ों का शो के दौरान ही पता चल पाएगा। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में कुछ नए फिउड्स की शुरूआत होते हुए देखने को मिली थी।
इन फिउड्स की इस हफ्ते स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। संभव यह भी है कि Raw के इस एपिसोड के दौरान Crown Jewel के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।
4- WWE Raw में बियांका ब्लेयर vs बेली
WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, बियांका ब्लेयर Extreme Rules रीमैच में बेली का सामना करती हुई दिखाई देंगी। यह नॉन टाइटल मैच होगा और इस मैच के जरिए बेली के पास बियांका ब्लेयर से अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा।
हालांकि, किसी भी सुपरस्टार के लिए बियांका ब्लेयर को हराना इतना आसान नहीं रहा है। बता दें, बेली Extreme Rules में अपने साथियों की मदद के बावजूद भी बियांका को हरा नहीं पाई थीं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि बेली इस बार बियांका को हरा पाती हैं या नहीं।
3- मैट रिडल के नए फिउड की होगी शुरूआत?
WWE Raw में पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने मैट रिडल को हराकर अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था। बता दें, WWE में काफी समय से सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच फिउड चल रहा था। पिछले हफ्ते हुए मैच के जरिए शायद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड समाप्त हो चुका है।
यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते मैट रिडल के नए फिउड की शुरूआत होती है या नहीं। देखा जाए तो रेड ब्रांड में कई ऐसे हील सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके खिलाफ मैट रिडल का फिउड काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।
2- बैरन कॉर्बिन की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलेगा?
WWE Raw में पिछले हफ्ते बैरन कॉर्बिन की नए लुक और नए कैरेक्टर में वापसी देखने को मिली थी। WWE दिग्गज JBL ने कॉर्बिन को इंट्रोड्यूस किया था। इसके बाद बैरन कॉर्बिन मैच लड़कर डॉल्फ जिगलर को हराते हुए दिखाई दिए थे और इस चीज़ के जरिए कॉर्बिन की नए कैरेक्टर में शानदार शुरूआत हो चुकी है।
बैरन कॉर्बिन को JBL के साथ लाना यह दर्शाता है कि कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। चूंकि, बैरन कॉर्बिन की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में कॉर्बिन की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है और क्या रेड ब्रांड में कॉर्बिन के नए फिउड की शुरूआत होगी।
1- WWE Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर पर किए खतरनाक हमले के बाद क्या होगा बॉबी लैश्ले का अगला कदम?
WWE Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। बॉबी लैश्ले इस ब्रॉल के दौरान ब्रॉक लैसनर पर भारी पड़े थे। बॉबी लैश्ले इस चीज़ के जरिए बीस्ट पर बढ़त बना चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि रेड ब्रांड में इस स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। यह कहना मुश्किल है कि उनपर हुए खतरनाक हमले के बाद ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते Raw में नज़र आएंगे या नहीं।
अगर ब्रॉक लैसनर शो में नज़र नहीं आते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में बॉबी लैश्ले का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इस सैगमेंट के दौरान बॉबी लैश्ले Crown Jewel में होने जा रहे मैच को लेकर बीस्ट इंकार्नेट को धमकी देते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, अगर ब्रॉक शो में उपस्थित होते हैं तो वो बॉबी लैश्ले पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।