- Raw में द फीन्ड को मिलेगा अपना अगला विरोधी?
द फीन्ड अब Raw का हिस्सा बन गए हैं और वो एलेक्सा ब्लिस के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही पिछले हफ्ते उन्होंने रेट्रीब्यूशन पर हमला किया था। इसके पहले एंड्राडे को उन्होंने निशाना बनाया। ऐसे में वो एक नया विरोधी हासिल कर सकते हैं।
वो Raw के एपिसोड में किसी सुपरस्टार को अपना निशाना बना सकते हैं। Raw में कई सुपरस्टार्स है जिनके पास अभी कोई स्टोरीलाइन नहीं है। ऐसे में द फीन्ड उनके अच्छे विरोधी हो सकते हैं।
Published 26 Oct 2020, 16:00 IST