WWE Raw प्रीव्यू: 27 मई, 2019

Enter caption

ऑल इलीट रैसलिंग के शो के बाद लोग WWE रॉ में ज़बरदस्त एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि शनिवार को हुए शो ने इस बात की पुष्टि कर दी कि फैंस को ज़बरदस्त एक्शन पसंद है। उन्हें वो कहानियां नहीं पसंद आती हैं जिनमें सिर्फ बातें हों लेकिन इन-रिंग एक्शन नहीं हो। आपको याद होगा कि रोडस भाइयों के बीच हुई लड़ाई काफी पसंद की गई थी। इसके बाद से ही गहमागहमी है कि दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी जल्द बड़े बदलाव करेगी।

ये भी पढ़ें: 5 WWE रैसलर्स जो बड़े लैजेंड्स के रिश्तेदार हैं

अबतक इसको लेकर कोई बड़ी जानकारी नहीं आई है, लेकिन ये बात तय है कि दोनों कंपनी के बीच छिड़ी जंग कि वजह से फैंस को ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट मिल रहा है। रॉ में हमें कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो अबतक नहीं हुए हैं। इसकी वजह से इस हफ्ते शो में क्या होगा, आइए आपको आर्टिकल में बताते हैं:

#5 ब्रॉक लैसनर अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम जानकारी देंगे

ब्रॉक लैसनर नए मिस्टर मनी इन द बैंक हैं। उनकी जीत ने जहाँ रैसलिंग फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीँ कुछ ये उम्मीद कर रहे थे कि वो जल्द उसे हार जाएंगे। इस हफ्ते शो में वो जानकारी देंगे कि कॉन्ट्रैक्ट को किसके खिलाफ कैश इन करेंगे। इसलिए इस हफ्ते का शो काफी महत्वपूर्ण बन जाता है।

वैसे इस बात की उम्मीद है कि उनसे ये कॉन्ट्रैक्ट कोई डिज़र्विंग रैसलर ले लेगा। अब ये देखना होगा कि क्या ड्रू इस मौके को उनसे छीन लेंगे, या फिर बॉबी लैश्ले इस मौके को अपने नाम करेंगे। अगर बॉबी इसको अपने नाम करते हैं तो वो एक बेबीफेस बन जाएंगे। इसकी वजह से हमें इन दो पावरहाउसेज़ के बीच ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिलेगा।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 US चैंपियनशिप को लेकर बेहतर जानकारी मिलेगी

Image result for wwe belt united states

समोआ जो अपना यू.एस. टाइटल रे मिस्टीरियो के हाथों मनी इन द बैंक में हार बैठे थे। अब ये मुमकिन है कि पूर्व चैंपियन अपने रीमैच क्लॉज़ का इस्तेमाल करते हुए फिर से चैंपियन बन जाए। ये भी काफी हद तक मुमकिन है कि इस कहानी में डॉमिनिक किसी तरह से इन्वॉल्व हो जाए। वैसे ये पहली बार नहीं होगा जब मैक्सिकन सुपरस्टार के बेटे किसी कहानी का हिस्सा होंगे। रे और एडी गुरेरो पहले एक कहानी का हिस्सा थे, जिसमें डॉमिनिक की कस्टडी को लेकर सवाल उठाए गए थे।

#3 24/7 चैंपियन का अगला चैलेंजर कौन होगा?

24 /7 चैंपियन के लिए राह आसान नहीं है क्योंकि हर कोई उन्हें ही ढूंढ रहा है। आर-ट्रुथ इस चैंपियनशिप को अच्छा कर सकते हैं क्योंकि वो काफी मज़ाकिया है। उन्होंने पिछले हफ्ते रॉ में इसे जीतने के बाद स्मैकडाउन में किसी तरह से खुद को एक मैच से बचाया था। वो शो के अंत तक चैंपियन रहेंगे या नहीं?

#2 क्या लेसी इवांस अपना अटैक जारी रखेंगी?

लेसी इवांस और बैकी लिंच के बीच एक लड़ाई काफी लंबे समय से चल रही है। इनके पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए इस हफ्ते काफी ज़बरदस्त लड़ाई होने कि संभावना है। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस भी पिछले हफ्ते उनके साथ थी, लेकिन इस हफ्ते क्या वो चैंपियन के खिलाफ होंगी? रॉ विमेंस चैंपियन ने अपने काम से सबको अपना मुरीद बनाया है। क्या वो इस हफ्ते भी ज़बरदस्त प्रदर्शन जारी रखेंगी?

#1 इस हफ्ते किस नए किरदार को लेकर जानकारी सामने आएगी?

youtube-cover

ब्रे वायट ने पिछले हफ्ते एक नए किरदार की जानकारी दी थी। अब फैंस इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि वो कौन से नए किरदार के बारे में बताने वाले हैं। रॉ में इस सैगमेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। ये देखना होगा कि किसी नए किरदार को लेकर जानकारी आती है या फिर पुराने किरदारों के साथ ही ये सैगमेंट आगे बढ़ता है।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now