WWE Raw प्रीव्यू: Extreme Rules के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगा, सैथ रॉलिंस करेंगे धमाल 

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर - डॉल्फ जिगलर और असुका तथा साशा बैंक्स
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर - डॉल्फ जिगलर और असुका तथा साशा बैंक्स

डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ (Raw) में इस हफ्ते एक्शन के बड़े स्तर पर होने की संभावना है और उसका कारण है ऊपर दी गई तस्वीर में मौजूद दो चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच और उनसे जुड़े कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट। इसके साथ-साथ WWE के लिए एक और बड़ी बात है और वो ये कि उनके कई रेसलर्स और कर्मचारी कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं जबकि कई अन्य ने ट्विटर पर भी इसकी घोषणा कर दी है।

Ad
Ad

WWE के कई रेसलर्स ने घर में रहने को, रिंग में आने से ज्यादा प्राथमिकता दी है और उसकी वजह से WWE भी बाध्य है। ये स्थिति एक समय पर सैमी जेन (Sami Zayn) के सामने आई थी लेकिन तब WWE ने उनसे टाइटल छीन लिया था जिसके हकदार अब एजे स्टाइल्स (AJ Styles) हैं। इस स्थिति में सैमी के पास वापसी पर एक कहानी तैयार है लेकिन ये कहानी स्मैकडाउन (SmackDown) से जुड़ी हुई है तो हम इसके बारे में तब बात करेंगे।

इस आर्टिकल के लिखे जाने तक WWE की तरफ से ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है जिसके मुताबिक रेसलर्स को मास्क पहनना अनिवार्य है। आपको बताते चलें कि हाल में ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा के मेयर जैफ डेम्मिंग्स ने एक नया नियम पारित किया है जिसके मुताबिक निवासी, अतिथि तथा फ्लोरिडा में कहीं भी बिजनस करने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि यदि WWE इस नियम का उल्लंघन करती है तो उसपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दुनियाभर में WWE प्रोग्राम देखने वाले फैंस ने इस बात को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर दी है कि वो रिपीट देखने के लिए तैयार हैं लेकिन किसी की जिंदगी को वो दांव पर नहीं लगाना चाहते हैं। WWE के बॉस विंस मैकमैहन (Vince McMahon) इससे उलट विचार रखते हैं क्योंकि वो रेसलर्स को मास्क के साथ रिंग में नहीं उतारना चाहते हैं।

इस बीच आइए नजर ड़ालते हैं कि आखिरकार WWE रॉ में क्या हो सकता है:

WWE के मसीहा पर हो सकता है डबल अटैक

Ad

WWE के मसीहा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर पिछले हफ्ते उस तरह से अटैक नहीं हुआ था जैसा दो हफ्ते पहले था पर क्या इस बार हमें डबल अटैक देखने को मिल सकता है। इसके लिए हमें इस हफ्ते का शो देखना होगा जहाँ बेहतरीन एक्शन गारंटीड है।

WWE विमेंस टैग टीम की सदस्य साशा बैंक्स NXT विमेंस चैंपियनशिप पर प्रोमो कट करेंगी

Ad

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का हिस्सा साशा बैंक्स (Sasha Banks) इस हफ्ते NXT में NXT विमेंस चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी। इसकी वजह से NXT विमेंस चैंपियन ने उनको लेकर ट्वीट भी किया है लेकिन ये देखना होगा कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन क्या अपने विरोधी पर कोई प्रोमो कट करेंगी या उनका ध्यान असुका (Asuka) से जुड़ी चैंपियनशिप पर होगा।

WWE के लैजेंड किलर क्या कहेंगे?

youtube-cover
Ad

WWE के लैजेंड किलर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने ऐज (Edge) के साथ अपनी दुश्मनी को अब भी जारी रखा है और अब उसका हिस्सा क्रिश्चियन (Christian) भी बन गए हैं जबकि पिछले हफ्ते रैंडी को बिग शो (Big Show) ने कुछ शब्द कहे। इस सैगमेंट के दौरान रिक फ्लेयर (Ric Flair) भी रिंग में थे जो एक हैरान करने वाली बात है क्योंकि उनके कारण ही क्रिश्चियन को नुकसान हुआ था और वो एवोल्यूशन (Evolution) के समय भी रैंडी के साथ थे। क्या इस कड़ी में कोई नया नाम जुड़ने वाला है?

WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा

Ad

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का हिस्सा साशा बैंक्स (Sasha Banks) आनेवाले शो एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में असुका को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। इस बात को औपचारिक करने के लिए समोआ जो (Samoa Joe) कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का हिस्सा होंगे। इस दौरान हमें इन-रिंग एक्शन भी देखने को मिल सकता है और ये भी मुमकिन है कि NXT में अपनी लड़ाई को और बेहतर करने के लिए NXT विमेंस चैंपियन भी इस सैगमेंट का हिस्सा बन जाएं। अब इस सैगमेंट में जो रोमांच है वो आपको सिर्फ पढ़ने से ही महसूस हो रहा होगा।

WWE चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगी

youtube-cover

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का परफॉर्मेंस बेहद अच्छा रहा है और पिछले हफ्ते उन्हें अपने दोस्त से चैलेंज मिला जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है और इस हफ्ते उसे औपचारिक किया जाना है। इस स्थिति में क्या हमें अटैक देखने को मिलेगा या हमें कोई और कदम देखने को मिल सकता है। ये जानने के लिए हमें इस हफ्ते का शो देखना होगा और ये भी कि क्या WWE नियमों का पालन कर रही है या नहीं?

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications