WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का शो शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। यह ना केवल Day 1 के बाद होने जा रहा Raw का पहला एपिसोड है बल्कि यह साल 2022 का भी Raw का पहला एपिसोड है। यही कारण है कि WWE ने जरूर इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के लिए कुछ सरप्राइज तैयार कर रखे होंगे। साथ ही, Day 1 में WWE चैंपियन बनने वाले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी इस हफ्ते के शो के दौरान नजर आ सकते हैं।देखा जाए तो इसी महीने Royal Rumble इवेंट का आयोजन किया जाने वाला है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के शो के जरिए इस इवेंट के बिल्ड-अप की शुरूआत हो सकती है। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में द मिज का सैगमेंट देखने को मिलेगा View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 में द मिज, ऐज का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में मरीस, मिज की काफी मदद कर रही थीं। हालांकि, इस मैच के अंत में हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स की चौंकाने वाली वापसी की वजह से मिज को मरीस की मदद मिलनी बंद हो गई थी। इसका फायदा उठाकर ऐज, मिज को स्पीयर देकर उन्हें पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। View this post on Instagram Instagram PostDay 1 में मिली इस हार के बाद द मिज का इस हफ्ते Raw में सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। इस सैगमेंट के दौरान मिज Day 1 में ऐज के खिलाफ हुए मैच और बेथ फीनिक्स की वापसी के बारे में बात कर सकते हैं। संभव है कि द मिज & मरीस इस सैगमेंट के दौरान ऐज और बेथ फीनिक्स की बुराई कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ऐज और बेथ फीनिक्स वहां आकर मिज & मरीस को सबक सिखा सकते हैं। इसके बाद Royal Rumble के लिए मिज & मरीस vs ऐज & बेथ फीनिक्स के मैच का ऐलान किया जा सकता है।