2019 का आखिरी रॉ अपने साथ काफी सारे बदलाव और अद्भुत सैगमेंट लाएगा, और ऐसा इसलिए है क्योंकि इसकी वजह से ही 2020 के पहले रॉ की दिशा निर्धारित होगी। इस हफ्ते रॉ में कई चौंकाने वाले पल होंगे जिनमें फैंस को अद्भुत एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा। ये बात ध्यान देने वाली है कि हर एक रेसलर इस साल का अंत एक बड़े अच्छे प्रदर्शन और प्रभाव के साथ करना चाहेगा। रॉ कंपनी का प्रमुख शो है, और इसकी वजह से काफी अच्छे एक्शन की उम्मीद की जा सकती है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा किए बवाल के बाद साल के अंत में WWE को मिला बड़ा तोहफाऐसे में कई पल हैं जो फैंस को पसंद और नापसंद आएँगे, और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं:एंड्राडे करेंगे यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल डिफेंडWhat will tomorrow night on #RAW hold for @Zelina_VegaWWE & the NEWWWWW #USChampion @AndradeCienWWE?https://t.co/AIrHmy4cSx— WWE (@WWE) December 30, 2019एंड्राडे ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रे मिस्टीरियो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब चूँकि वो चैंपियन हैं तो उन्हें अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। क्या हो अगर अपनी जीत के जश्न के दौरान उन्हें उनका अगला चैलेंजर मिल जाए। अब वो रे मिस्टीरियो होंगे, हम्बर्टो कारिलो या फिर कोई और इसका खुलासा शो के दौरान होगा।एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी के बीच मैच जारी रहेगा.@WWEAleister & @WWE_Murphy look to steal the show once again tomorrow night on #RAW! Get ready for this highly-anticipated rematch from #WWETLC on WWE's final show of 2019!https://t.co/bWBejmZTTu— WWE (@WWE) December 30, 2019एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी के बीच की कहानी काफी अच्छी है और इसमें एक्शन भी जोरदार हो रहा है। इन दो प्रतिभाशाली रेसलर्स के बीच लड़ाई अगले साल भी जारी रहेगी, और ये एक अच्छा कदम है। इस मैच और कहानी में जीत किसी की भी हो, फैंस के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आएगी और इस लड़ाई को रेसलमेनिया में देखने का अपना ही आनंद है। अब क्या ये लड़ाई आगे जाएगी या फिर इस साल ही ये लड़ाई खत्म हो जाएगी ये हमें देखना होगा।