Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 और अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। यही कारण है कि Raw के एक बेहतरीन एपिसोड की उम्मीद की जा सकती है।इसके अलावा उम्मीद यह भी है कि Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ नए स्टोरीलाइंस की शुरूआत होते हुए देखने को मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो रेड ब्रांड के इस शो को देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। इस आर्टिकल में इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं।4- WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी को मिलेगा नया चैलेंजर? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के आखिरी एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी ने ब्रॉक लैसनर की मदद से बॉबी लैश्ले को हराते हुए अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था। ऑस्टिन थ्योरी पिछले काफी समय से रेड में ज्यादातर सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दिए हैं। यही कारण है कि उम्मीद है कि इस हफ्ते WWE Raw में यूएस चैंपियनशिप के लिए फ्रेश स्टोरीलाइन की शुरूआत की जाएगी।अगर ऐसा है तो ऑस्टिन थ्योरी को रेड ब्रांड में उनके यूएस चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर मिल सकता है। बता दें, ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियन बने हुए 64 दिन हो चुके हैं। देेखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी का सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर लेना इस बात का संकेत हो सकता है कि थ्योरी लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले हैं।3- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस का क्या होगा अगला कदम?Wresumo@wresumoThat loss broke Alexa Bliss.#WWE #RoyalRumble #RoyalRumble2023 #WWERoyalRumble #WWERoyalRumble202323642That loss broke Alexa Bliss.👀#WWE #RoyalRumble #RoyalRumble2023 #WWERoyalRumble #WWERoyalRumble2023 https://t.co/bBV6339dhnएलेक्सा ब्लिस Royal Rumble 2023 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में बियांका ब्लेयर को हराने में नाकाम रही थीं। इस हार के बाद एलेक्सा ब्लिस निराश लग रही थीं और मैच के बाद ब्लिस के एक बार फिर सुपरनैचुरल कैरेक्टर में वापसी को टीज़ किया गया। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में सभी का ध्यान एलेक्सा ब्लिस पर फोकस होगा।ऐसा लग रहा है कि अंकल हाउडी इस हफ्ते Raw में एक बार फिर एलेक्सा ब्लिस को टारगेट करते हुए दिखाई दे सकती हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि ब्लिस आखिरकार अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर की वापसी कराने का फैसला करती हैं या नहीं।2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी बढ़ेगी आगे?Rohan@Rohan5640The moment of Brock Lesnar's elimination at the hands of Bobby Lashley. We have rivalry for WrestleMania. #RoyalRumble133The moment of Brock Lesnar's elimination at the hands of Bobby Lashley. We have rivalry for WrestleMania. #RoyalRumblehttps://t.co/N9EEpOhPHPWWE Royal Rumble 2023 मैच में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करते हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में मिली हार का बदला लिया था। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच कराने की तैयारी की जा रही है और आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी के काफी हिंसक होने की उम्मीद है।इस बात की काफी संभावना है कि बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में मौजूद रहेंगे। वहीं, ब्रॉक लैसनर के पार्ट टाइमर होने की वजह से उनके इस शो के दौरान मौजूद होने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। हालांकि, अगर ब्रॉक Raw का हिस्सा होते हैं तो उनकी बॉबी के साथ दुश्मनी जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ सकती है।1- WWE Raw में रिया रिप्ली और कोडी रोड्स WrestleMania 39 के लिए देंगे चुनौती?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The American Nightmare and The Nightmare are going to main-event #WrestleManiaGoesHollywood #WWE #RoyalRumble #CodyRhodes #RheaRipley2059257The American Nightmare and The Nightmare are going to main-event #WrestleManiaGoesHollywood 🎥#WWE #RoyalRumble #CodyRhodes #RheaRipley https://t.co/E59jD9v3SKकोडी रोड्स और रिया रिप्ली साल 2023 के मेंस & विमेंस Royal Rumble विजेता हैं। चूंकि, दोनों वर्ल्ड टाइटल्स पहले ही रोमन रेंस के पास हैं इसलिए कोडी रोड्स Royal Rumble जीतने के साथ ही WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में लगभग जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में प्रोमो देते हुए रोमन रेंस के खिलाफ बड़े मैच के बारे में बात कर सकते हैं और WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा कर सकते हैं।हालांकि, रिया रिप्ली को चुनना होगा कि वो WrestleMania में Raw & SmackDown विमेंस चैंपियनशिप में से किस चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगी। बता दें, इस वक्त बियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियन जबकि शार्लेट फ्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियन हैं। यह देखना रोचक होगा कि रिया इस हफ्ते रेड ब्रांड में बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर में से किसी एक सुपरस्टार को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनती हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।