WWE के इस साल के पहले सबसे बड़े PPV रॉयल रंबल के समाप्त होने के बाद अब दूसरी रॉ होने वाली है। रॉयल रंबल के बाद रॉ के पहले एपिसोड पर फैंस को काफी सारी शानदार चीजें देखने को मिली थी। हालांकि पिछले हफ्ते के एपिसोड पर सबसे बड़ी चौंकाने वाली घटना थी नाया जैक्स का डीन एंब्रोज़ पर हमला करना।
पिछले हफ्ते के एपिसोड के बाद रैसलिंग जगत उस वक्त सन्न रहे गया था जब WWE ने घोषणा की थी कि डीन एंब्रोज़ कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाएंगे। इस हफ्ते के रॉ एपिसोड पर भी कुछ चौंकाने वाली घोषणाएं हो सकती हैं।
अगले PPV एलिमिनेशन चैंबर की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं और इसमें क्वालीफाई करने के लिए विमेंस डिवीजन में टैग टीम मुकाबला शानदार साबित हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का रॉ एपिसोड कैसा होने वाला है।
#5 स्टेफनी मैकमैहन ने 'द मैन' को रॉ पर बुलाया हैं
इस साल की विमेंस रॉयल रंबल विजेता और स्मैकडाउन लाइव की सुपरस्टार बैकी लिंच रैसलमेनिया पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउज़ी को चैलेंज करेंगी और उन्हें स्टेफनी मैकमैहन ने रॉ पर आने का न्यौता दिया है। पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड पर द मैन ने राउडी रोंडा राउज़ी को चैलेंज करने का निर्णय लिया था और रॉ पर जाकर उन्होंने काफी शानदार प्रोमो दिया था।
उसी रात स्मैकडाउन लाइव पर शार्लेट फ्लेयर के साथ हुई झड़प में लिंच के घुटने की चोट और भी बढ़ गई थी लेकिन इसके बावजूद रॉ के रिंग में वह काफी कॉन्फिडेंट थीं। लिंच ने राउज़ी को काफी सधे हुए अंदाज में चुनौती दी और दोनों सुपरस्टार्स में काफी तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर स्टेफनी ने उन्हें रॉ पर क्यों बुलाया हैं।
#4 WWE के साथ अपने भविष्य की घोषणा करेंगे कर्ट एंगल
WWE के हाल ऑफ फेमर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल के लिए फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। पहले तो उन्होंने रॉयल रंबल में एंट्री ली लेकिन ज़्यादा देर टिक नहीं सके फिर पिछले हफ्ते रॉ एपिसोड पर उन्हें बैरन कॉर्बिन के खिलाफ बुरी हार झेलनी पड़ी थी। कॉर्बिन की वजह से ही एंगल का रॉ जनरल मैनेजर का पद भी गया था।
एंगल की उम्र भी 50 साल हो गई है और उन्होंने लगभग तीन दशक का समय रैसलिंग जगत में ही बिता दिया है। पिछले साल उन्होंने रैसलमेनिया 34 पर रोंडा राउज़ी के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ क्लासिक मुकाबला लड़ा था।
हालांकि इस बार वह रैसलमेनिया पर भाग लेंगे या फिर पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं के कारण अपने संन्यास की घोषणा करेंगे यह अभी साफ नहीं है। हालांकि एंगल इस हफ्ते के एपिसोड पर जो भी घोषणा करते हैं रैसलिंग फैंस उसे देखना मिस नहीं करना चाहेंगे।
#3 एलिमिनेशन चैंबर के लिए फाइनल विमेंस टैग टीम क्वालीफाइंग मुकाबला
साशा बैंक्स का WWE चैंपियन बनने का सपना काफी लंबे समय का है लेकिन उन्हें टाइटल शॉट नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि इस हफ्ते के रॉ एपिसोड पर 'द बॉस' अपने इस सपने को पूरा करने के लिए ऑफिशियल सफर शुरु करेंगी। एलिमिनेशन चैंबर PPV पर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला लड़ा जाना है जिसके लिए क्वालीफाइंग मुकाबले चल रहे हैं।
द बॉस और बेली को जोड़ी को एलिमिनेशन चैंबर में क्वालीफाई करने के लिए एलिसा फॉक्स और निक्की क्रॉस की जोड़ी का सामना करना है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम रॉ की नाया जैक्स और टमिना तथा लिव मोर्गन- साराह लोगन और द आइकोनिक्स की जोड़ी को ज्वाइन करेगी।
हालांकि अभी भी ब्लू ब्रांड से दो जोड़ियों की घोषणा होना बाकी हैं। साशा और बेली की जोड़ी का इस मुकाबले को जीतकर एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई करना लगभग पक्का माना जा रहा है।
#2 ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज करने पर पछताएंगे सैथ रॉलिंस?
पिछले हफ्ते रॉ पर सैथ रॉलिंस ने रॉयल रंबल जीतने की खुशी मनाई और फिर ट्रिपल एच द्वारा अपना रैसलमेनिया विपक्षी पूछने पर रॉलिंस ने डेनियल ब्रायन और ब्रॉक लैसनर में से लैसनर के नाम पर मुहर लगाई। लैसनर के रिंग में आने के बाद रॉलिंस ने उनके ऊपर हमला किया और रंबल में जहां लैसनर को चोट लगी थी उसी जगह पर प्रहार करने की कोशिश कर रहे थे।
हालांकि लैसनर की गिरफ्त में आने के बाद रॉलिंस का काफी बुरा हाल हुआ। एक के बाद एक लगातार छह F5 खाने के बाद रॉलिंस बेहाल दिखे । भले ही रॉलिंस रिंग में से अपने पैरों पर बाहर गए हो लेकिन यह साफ दिख रहा था कि उनकी हालत काफी खराब है। रैसलमेनिया से पहले ही ब्रॉक ने संकेत दे दिए हैं कि रॉलिंस को उन्हें अपना विपक्षी चुनने पर पछताना पड़ सकता है।
#1 क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन लेंगे ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन से बदला ?
पिछले हफ्ते रॉ पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला चल रहा था। मुकाबले में स्ट्रोमैन भारी पड़ रहे थे लेकिन इसी बीच बैरन कॉर्बिन वहां पहुंच गए और उन्होंने स्ट्रोमैन पर हमला बोल दिया। पहले तो स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन के हमले का भरपूर जवाब दिया लेकिन फिर कॉर्बिन का साथ देने मैकइंटायर भी पहुंच गए।
कॉर्बिन और मैकइंटायर ने मिलकर स्ट्रोमैन को बहुत मारा था। दोनों ने मिलकर स्ट्रोमैन को डबल चोकस्लैम देकर चित कर दिया। हालांकि कॉर्बिन और स्ट्रोमैन की राइवलरी काफी पुरानी है और उन्हीं की वजह से स्ट्रोमैन ने गाड़ी भी पलटी थी।
देखने वाली बात यह होगी कि क्या 'मॉन्स्टर अमंग मैन' को मैकइंटायर और कॉर्बिन से बदला लेना का मौका मिलेगा या नहीं। यदि उन्हें मौका मिलता है तो फिर यह मुकाबला देखने लायक होगा क्योंकि स्ट्रोमैन की ताकत अंदाजा तो हम सभी को है।