#1- क्या समरस्लैम के लिए रोमन रेंस के विरोधी का नाम सामने आएगा?
जैसा की स्मैकडाउन के पिछले एपिसोड में देखा गया था कि किसी ने रोमन रेंस पर अटैक किया था, जब वो अपने समरस्लैम के विरोधी के बारे में बताने आ रहे थे। कई कयास लगाए गए हैं लेकिन रेंस का विरोधी कौन होगा ये साफ नहीं है। समरस्लैम के लिए सभी मुकाबले तय हो गए है सिर्फ रेंस का मैच तय नहीं है।
इस हफ्ते कुछ ना कुछ बड़ा हो सकता है और रेंस के लिए विरोधी बुक कर सकता है। रॉ के सभी अपडेट के लिए आप हमारे साथ लाइव कमेंट्री के जरिए सुबह 5:30 बजे से जुड़ सकते हैं।
Edited by Ankit