Raw: WWE ने रॉ (Raw) के इस एपिसोड को बेहतरीन बनाने के लिए तैयारी कर ली है। बता दें, Raw के इस एपिसोड के लिए पहले ही 4 बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) की भी रेड ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए वापसी होने जा रही है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। संभव है कि शो में WrestleMania 39 के लिए भी कुछ मैचों का ऐलान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं।4- WWE Raw में होंगे दो सिंगल्स मैचPW Chronicle@_PWChronicleBianca Belair vs. Carmella is set for next Monday's episode of #WWERaw.175Bianca Belair vs. Carmella is set for next Monday's episode of #WWERaw. https://t.co/gFx8i5mBpAWWE Raw में पिछले हफ्ते ओस्का ने कार्मेला को हराया था। इस मैच के बाद कार्मेला ने बियांका ब्लेयर और ओस्का पर हमला कर दिया था। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर vs कार्मेला के सिंगल्स मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि कार्मेला इस मैच में बियांका को हरा पाती हैं या नहीं।इसके अलावा रेड ब्रांड में फिन बैलर vs जॉनी गार्गानो मैच भी देखने को मिलने वाला है। जॉनी गार्गानो ने हाल ही के समय में ओटिस, बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स को हराकर काफी मोमेंटम हासिल कर लिया है। अब यह देखना रोचक होगा कि वो फिन बैलर जैसे बड़े सुपरस्टार को हरा पाते हैं या नहीं।3- सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल का होगा आमना-सामना𝕲𝖊𝖔𝖋𝖋 💯@GeoffRhymerSeth Rollins called Logan Paul using The Miz’s Phone #WWERAW322Seth Rollins called Logan Paul using The Miz’s Phone 📱 😂 #WWERAW https://t.co/qduDXZG5baपिछले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस ने द मिज़ के फोन से वीडियो कॉल करते हुए लोगन पॉल को इस हफ्ते रेड ब्रांड में आने को कहा था। लोगन पॉल ने भी उनकी बात मान ली थी। अब इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने जा रहा है।बता दें, लोगन पॉल ने Royal Rumble 2023 मैच में सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट करने के अलावा उन्हें Elimination Chamber मैच भी जीतने से रोका था। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस सैगमेंट के दौरान सैथ अपने गुस्से पर काबू करके लोगन पॉल से बात करते हैं या फिर वो रिंग में लोगन से सामना होने पर उनपर जबरदस्त हमला कर देंगे।2- रोमन रेंस के भाईयों के होंगे दो बड़े मुकाबलेHarkin 👑🇵🇹 | Fan Account |@HKWrestlingFanSolo Sikoa beats Sami Zayn but because of a slight Jimmy Uso hesitation Sami gets one Over the Bloodline to end #SmackDown!!252Solo Sikoa beats Sami Zayn but because of a slight Jimmy Uso hesitation Sami gets one Over the Bloodline to end #SmackDown!! https://t.co/OHLFuJmMRUWWE ने इस हफ्ते Raw के लिए जिमी उसो और सोलो सिकोआ के अलग-अलग मैचों का ऐलान कर दिया है। बता दें, जिमी उसो इस हफ्ते Raw में अपने पुराने साथी सैमी ज़ेन का सामना करते हुए दिखाई देंगे। सैमी ज़ेन को पिछले हफ्ते SmackDown में जिमी उसो की वजह से हार मिली थी। यही कारण है कि सैमी इस मैच में जिमी को हराकर उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे।वहीं, सोलो सिकोआ का केविन ओवेंस के खिलाफ मैच होगा। देखा जाए तो अभी तक मेन रोस्टर में सोलो सिकोआ को कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि इस बात पर निगाहें होगीं कि केविन ओवेंस इस हफ्ते Raw में सोलो सिकोआ को हराने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।1- WWE Raw में जॉन सीना की होगी वापसीB/R Wrestling@BRWrestlingJohn Cena is set to return to Monday Night Raw in Boston on March 6th 3093239John Cena is set to return to Monday Night Raw in Boston on March 6th 👋 https://t.co/xbsDHxdioEजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए जॉन सीना की वापसी होने जा रही है। जॉन सीना इससे पहले आखिरी बार WWE टीवी पर 30 दिंसबर 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड में दिखाई दिए थे। इस शो में उन्होंने केविन ओवेंस के साथ मिलकर रोमन रेंस & सैमी ज़ेन को हराया था।ऐसा लग रहा है कि वापसी के बाद जॉन सीना का Raw में सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। इस सैगमेंट के दौरान ऑस्टिन थ्योरी के दखल देने की काफी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि ऑस्टिन थ्योरी से सामना होने पर जॉन सीना का क्या रिएक्शन होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।