WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के आयोजन में कुछ ही घंटे रह गए हैं। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही कई चीज़ों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान लीटा (Lita) एक बार फिर नजर आने वाली हैं। इसके अलावा शो में Rk-Bro और अल्फा अकादमी के बीच क्विज बोल चैलेंज भी देखने को मिलने वाला है।साथ ही, इस हफ्ते Raw में एक बड़ा मैच देखने को मिलने वाला है। वहीं, शो में Elimination Chamber 2022 के लिए भी बिल्ड-अप जारी रह सकता है। बता दें, इस इवेंट के लिए रेड ब्रांड की तरफ से केवल दो मैचों का ऐलान किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में रेड ब्रांड की तरफ से इस इवेंट के लिए एक या दो और मैचों का ऐलान किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में द मिज vs रे मिस्टीरियो का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते द मिज का डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान द मिज ने रे मिस्टीरियो द्वारा उनके ऊपर हमला करने का नाटक करते हुए रेफरी द्वारा रे मिस्टीरियो को रिंगसाइड से बैन करा दिया था। इसके बाद द मिज, डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराने में भी कामयाब रहे थे। चूंकि, द मिज ने रे मिस्टीरियो पर गलत आरोप लगाकर उन्हें रिंगसाइड से बैन कराया था इसलिए इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो को एजे स्टाइल्स के खिलाफ शानदार मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अगर इस हफ्ते रे मिस्टीरियो का मुकाबला द मिज से होता है तो इस मैच में मिस्टीरियो, मिज को हराकर उनसे अपने बेटे की हार का बदला लेकर सबक सिखाना चाहेंगे।