डब्लू डब्लू ई (WWE) के पिछले हफ्ते के रॉ (Raw) एपिसोड में जिस तरह से शो का अंत हुआ था उसके बाद फैंस ये जानना चाहते थे कि आखिरकार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच में क्या हुआ। WWE की बेहतरीन मार्केटिंग के कारण हमें वो जानने का मौका नहीं मिला लेकिन इस हफ्ते हमें उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एक हफ्ते के गुजरने के बाद अब रॉ दोबारा होगा और इस दौरान वो एक्सक्लूजिव फुटेज दिखाई जाएगी जिसमें इसको लेकर जानकारी मिलेगी। ऐसा नहीं है कि कोई भी रेसलर इस समय कमतर स्थिति में है लेकिन कई कहानियाँ एक अलग ही स्तर पर हैं जबकि अन्य में वो एंटरटेनमेंट प्रदान करने की कोशिश हो रही है। इसकी वजह से कई WWE रेसलर्स को अच्छे मौके मिल रहे हैं और उसको रेसलिंग की भाषा में पुश कहा जाता है। अपोलो क्रूज (Apollo Crews) को हाल में बेहतरीन पुश मिली और वो उसका पूरा लाभ उठा रहे हैं जिसकी वजह से काफी अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। इसके लिए पॉल हेमन (Paul Heyman) सराहना के पात्र हैं क्योंकि वो WWE में रेसलिंग की दिशा और दशा के साथ साथ कई ऐसे रेसलर्स को मौके दे रहे हैं जिन्हें पहले इसके काबिल नहीं समझा जाता था। इनमें ना सिर्फ अपोलो का नाम शामिल है बल्कि जेलिना वेगा (Zelina Vega) का नाम भी शामिल है।अब जबकि इस हफ्ते WWE रॉ काफी धमाकेदार होने वाला है तो इन पलों से शो को और फायदा मिलेगा:WWE में एक आरसे के बाद होगा पीप शो.@EdgeRatedR & @Christian4Peeps are reuniting for a special edition of "The Peep Show" THIS MONDAY on #WWERaw! pic.twitter.com/j3G3SYiCrk— WWE (@WWE) June 6, 2020ऐज (Edge) और क्रिश्चियन (Christian) बचपन के दोस्त हैं और चूँकि ऐज आनेवाले शो बैकलैश (Backlash) में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ लड़ने वाले हैं तो ऐसे में दो दोस्तों के बीच बातचीत होना लाजमी है। अब अगर क्रिश्चियन और ऐज रॉ में होंगे तो क्या रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) भी रिंग में आकर अपना हुनर दिखाना चाहेंगे?