WWE Raw प्रीव्यू: फिर बॉबी लैश्ले करेंगे चैंपियन ड्रू मैकइंटायर पर अटैक,दिग्गज करेगा एंट्री

ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले
ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले

डब्लू डब्लू ई (WWE) के पिछले हफ्ते के रॉ (Raw) एपिसोड में जिस तरह से शो का अंत हुआ था उसके बाद फैंस ये जानना चाहते थे कि आखिरकार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच में क्या हुआ। WWE की बेहतरीन मार्केटिंग के कारण हमें वो जानने का मौका नहीं मिला लेकिन इस हफ्ते हमें उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एक हफ्ते के गुजरने के बाद अब रॉ दोबारा होगा और इस दौरान वो एक्सक्लूजिव फुटेज दिखाई जाएगी जिसमें इसको लेकर जानकारी मिलेगी।

ऐसा नहीं है कि कोई भी रेसलर इस समय कमतर स्थिति में है लेकिन कई कहानियाँ एक अलग ही स्तर पर हैं जबकि अन्य में वो एंटरटेनमेंट प्रदान करने की कोशिश हो रही है। इसकी वजह से कई WWE रेसलर्स को अच्छे मौके मिल रहे हैं और उसको रेसलिंग की भाषा में पुश कहा जाता है। अपोलो क्रूज (Apollo Crews) को हाल में बेहतरीन पुश मिली और वो उसका पूरा लाभ उठा रहे हैं जिसकी वजह से काफी अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है।

इसके लिए पॉल हेमन (Paul Heyman) सराहना के पात्र हैं क्योंकि वो WWE में रेसलिंग की दिशा और दशा के साथ साथ कई ऐसे रेसलर्स को मौके दे रहे हैं जिन्हें पहले इसके काबिल नहीं समझा जाता था। इनमें ना सिर्फ अपोलो का नाम शामिल है बल्कि जेलिना वेगा (Zelina Vega) का नाम भी शामिल है।

अब जबकि इस हफ्ते WWE रॉ काफी धमाकेदार होने वाला है तो इन पलों से शो को और फायदा मिलेगा:

WWE में एक आरसे के बाद होगा पीप शो

ऐज (Edge) और क्रिश्चियन (Christian) बचपन के दोस्त हैं और चूँकि ऐज आनेवाले शो बैकलैश (Backlash) में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ लड़ने वाले हैं तो ऐसे में दो दोस्तों के बीच बातचीत होना लाजमी है। अब अगर क्रिश्चियन और ऐज रॉ में होंगे तो क्या रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) भी रिंग में आकर अपना हुनर दिखाना चाहेंगे?

youtube-cover

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस क्या रॉ का हिस्सा होंगी?

youtube-cover

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान बेली (Bayley) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने पूर्व चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और निकी क्रॉस (Nikki Cross) को हराकर विमेंस टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो रॉ में आती हैं और अगर हाँ तो क्या उनका सामना आइकॉनिक टीम से होगा? ऐसी स्थिति में क्या वो उन्हें चैलेंज करेंगी क्योंकि दोनों टीम्स हील हैं लेकिन किरदार पलक झपकते ही बदले जा सकते हैं। क्या बैकलैश के लिए एक और मैच हमें रॉ में देखने को मिलेगा?

WWE के इस डिकेथलॉन मैच में क्या होगा?

WWE ने पिछले हफ्ते से रॉ टॉक के नाम से एक अन्य वीकली शो शुरू किया है जो सिर्फ WWE नेटवर्क पर देखने को मिलेगा और ये बिल्कुल मुफ्त होगा। पिछले हफ्ते रॉ के बाद रॉ टैग टीम चैंपियंस को वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) ने एक मैच के लिए ललकारा था और ये दोनों अब डिकेथलॉन में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इनके बीच के मैच और उससे जुड़ी लड़ाई कैसी होगी ये हमें शो में पता चलेगा लेकिन इसमें दोराय नहीं कि वो मनोरंजक होगा।

WWE 24/7 चैंपियन किस तरह से शो में लाएंगे एंटरटेनमेंट?

youtube-cover

WWE रॉ के पिछले एपिसोड में आर-ट्रुथ (R Truth) ने अपनी 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी जिसके बाद इस बात की अटकले तेज हैं कि मौजूदा चैंपियन शो में एंट्री करके ना सिर्फ एंटरटेनमेंट को बढ़ाएंगे बल्कि कई अन्य को भी मौका देंगे। ऐसे में टाइटस ओ' नील और कुछ अन्य रेसलर्स को मौके मिलने चाहिए ताकि उनके करियर में कुछ अच्छा हो। टाइटस एक ऐसे रेसलर हैं जिनके पास अद्भुत हुनर है लेकिन उन्हें कभी भी वो मौके नहीं मिले जिसके वो हकदार हैं। अगर इस हफ्ते उन्हें यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं मिलता तो भी वो 24/7 चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं और ये उनके नए और बेहतर करियर की शुरुआत हो।

WWE चैंपियन और चैलेंजर के बीच क्या हुआ?

youtube-cover

WWE रॉ जिस तरह से पिछले हफ्ते खत्म हुआ था उसके बाद इस बात के सवाल होना लाजमी है कि चैंपियन और चैलेंजर के बीच क्या हुआ? WWE ने इस बात को एक्सक्लूजिव फुटेज में दिखाने की बजाय उसे इस हफ्ते के लिए रोक लिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शो का हिस्सा बनें और उनकी रेटिंग्स बेहतर हों। ये हैरान करने वाला पल था लेकिन इसी की मदद से टीआरपी में बेहतरी होने की संभावना है।

Quick Links