WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। WWE ने इस शो से पहले ही सोशल मीडिया पर Survivor Series के लिए Raw और SmackDown टीम्स का ऐलान कर दिया है। इस वजह से इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के लिए रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है। WWE पहले ही इस हफ्ते Raw के लिए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) का बड़ा मैच बुक कर चुकी है।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान Survivor Series का बिल्ड-अप शुरू होने की संभावना काफी ज्यादा है। अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते शो देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।4- WWE Raw में केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस का मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस के मैच की घोषणा की जा चुकी है। इससे पहले पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान ओवेंस का WWE चैंपियन बिग ई से मैच देखने को मिला था। इस मैच में ओवेंस ने बिग ई को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन अंत में बिग ई, ओवेंस को रोलअप के जरिए पिन करके मैच जीतने में कामयाब रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postइसी मैच के बाद केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस हफ्ते Raw में होने जा रहा ओवेंस और सैथ रॉलिंस का मैच काफी शानदार होने जा रहा है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसकी जीत होती है। संभव है कि WWE चैंपियन बिग ई भी इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं।