WWE न्यूज: Survivor Series से पहले Raw को तगड़ा झटका

रॉ
रॉ

नवंबर की रॉ का पहला एपिसो मैंचेस्टर में हुआ। इस हफ्ते हुए रॉ की व्यूवरशिप में कोई इजाफा नहीं हुआ। पिछले हफ्ते और इस हफ्ते की व्यूवरशिप बराबर रही। सर्वाइवर सीरीज से पहले ये WWE के लिए अच्छी खबर बिल्कुल भी नहीं है।

शो की शुरूआत बैरन कॉर्बिन ने की। सर्वाइवर सीरीज़ के लिए उन्होंने टीम बताई और कप्तान का नाम भी बताया। इसके अलावा ऑथर्स ऑफ पेन ने सैथ रॉलिंस को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की। रोंडा राउजी ने भी धमाकेदार प्रोमो दिया। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन भी बैरन कॉर्बिन को ढूंढते हुए नजर आए।

इस हफ्ते की व्यूवरशिप 2.44 मिलियन रही। देखा जाए तो तीस हजार व्यूवर्स की भारी कमी देखी गई।

पहला घंटा- 2.641 मिलियन

दूसरा घंटा-2.501 मिलियन

तीसरा घंटा-2.181 मिलियन

पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो पहले घंटे में 80 हजार व्यूवर्स की कमी सामने आई। दूसरा घंटा पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी अच्छा रहा। लेकिन तीसरा घंटा फिर खराब चला गया। साल की दूसरी सबसे खराब रेटिंग इस घंटे में रही। सितंबर के महीने से देखा जाए तो रॉ की व्यूवरशिप में काफी गिरावट आई है।

अगले हप्ते के लिए कई सैगमेंट का एलान पहले ही कर दिया गया है। ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में वापस आएंगे। पॉल हेमन यहां अपना प्रोमो देंगे। क्योंकि सर्वाइवर सीरीज में लैैसनर का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होना है। इसके अलावा रॉ कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन भी वापसी करेंगे। वो यहां सर्वाइवर सीरीज के लिए बड़ा एलान कर सकती है। या फिर टीम में किसी अन्य को भी शामिल कर सकती हैं।

लैसनर जब भी आते है तब व्यूवरशिप में काफी इजाफा होता है। तो उम्मीद ये कर सकते है कि अगले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप में इजाफा होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर कंपनी को और क्रिएटिव टीम को सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि अभी रोमन रेंस भी रॉ में नहीं है। लैसनर भी कभी-कभी आते है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें