Raw रिजल्ट्स: दिग्गज ने रेफरी पर किया जानलेवा हमला, WWE में तबाही मचाने वाले सुपरस्टार्स का असली चेहरा आया सामने 

Raw
Raw

रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक रहा। WWE से काफी उम्मीदें थी लेकिन एपिसोड उतना खास नहीं था। इसके बावजूद WWE ने ज्यादा निराश भी किया किया। खैर, आइए Raw के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं।

- Raw की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

ड्रू मैकइंटायर ने शो की शुरुआत की और कहा कि वो MVP के रेट्रीब्यूशन के पूर्व सदस्यों से संबंध के बारे में नहीं जानते हैं। इसके बावजूद वो उनसे मैच लड़ने के लिए तैयार है। MVP ने एंट्री की और बताया कि मेस और टी-बार से हर्ट बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने अपने दुश्मन खुद बनाए हैं। मैकइंटायर ने इसपर हाँ कहा लेकिन इतनी देर में मेस और टी-बार ने पीछे से आकर उनपर हमला किया।

Raw में बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर ने एडम पीयर्स से मेस और टी-बार के खिलाफ मैच पाने की इच्छा जताई। इसपर एडम ने मैकइंटायर को एक टैग टीम पार्टनर ढूंढने की सलाह दी। मैकइंटायर ने अकेले ही लड़ने का निर्णय लिया।

- Raw में वाइकिंग रेडर्स vs शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर

दोनों ही टैग टीम के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी उनके मुकाबले ने प्रभावित किया। सेड्रिक और शेल्टन ने काफी अच्छा काम किया और मैच जीतने की पूरी कोशिश की। इसके बावजूद वो वाइकिंग रेडर्स को पराजित नहीं कर पाए। अंत में उन्होंने वाइकिंग एक्सपीरियंस लगाकर मैच में जीत दर्ज की।

नतीजा: वाइकिंग रेडर्स को जीत मिली

बैकस्टेज Raw में रैंडी ऑर्टन का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने बताया कि अब द फीन्ड कभी वापसी नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ड्रू मैकइंटायर के बाद वो WWE टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। इसके बाद रिडल वहां आए और उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ टैग टीम बनाने की इच्छा जताई। इस दौरान ऑर्टन बिना कुछ कहे चले गए। ब्रेक के बाद Raw में ऑर्टन ने एडम पीयर्स से रिडल के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई।

- Raw में शार्लेट फ्लेयर का प्रोमो सैगमेंट

शार्लेट फ्लेयर ने एक जबरदस्त प्रोमो कट किया। उन्होंने रिया रिप्ली को मिली जीत और उनके हाथ से जा चुके मौके के बारे में बात की। साथ ही बताया कि विमेंस डिवीजन की सुपरस्टार्स को उनसे जलन होती हैं। खैर, उन्होंने असुका को चेतावनी दी। इतनी देर में असुका ने एंट्री की और वो प्रोमो कट करने वाली थीं लेकिन रिया रिप्ली ने एंट्री की। रिया रिप्ली ने कहा कि असुका आसानी से शार्लेट को पराजित करने का दम रखती हैं। शार्लेट फ्लेयर ने असुका की बेइज्जती की लेकिन असुका को गुस्सा आया और उन्हें फ्लेयर की बेइज्जती कर दी।

- Raw में रिडल vs रैंडी ऑर्टन

रिडल ने मैच की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन को सबमिशन मूव्स में फंसाकर चौंका दिया। इसके बावजूद ऑर्टन ने वापसी की तो उन्होंने रिडल की बुरी हालत कर दी। इसके बावजूद रिडल ने प्रभावित किया। अंत में रैंडी ऑर्टन ने रोप्स पर से डीडीटी लगाने के बाद RKO की तैयारी कर ली थी। इसके बावजूद रिडल ने मौके देखते हुए रैंडी ऑर्टन को रोल-अप की मदद से पिन किया।

नतीजा: रिडल को जीत मिली

Raw में बैकस्टेज शेमस ने एडम पीयर्स को बताया कि वो ओपन चैलेंज में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना चाहते हैं।

- Raw में नाया जैक्स और शायना बैजलर vs लाना और नेओमी

नाया जैक्स और शायना बैजलर की जीत के चांस काफी ज्यादा थे। मैच कुछ समय तक आगे बढ़ा और फिर मैंडी रोज और डैना ब्रुक ने एंट्री की। उन्होंने नाया जैक्स की बेइज्जती की और इसके चलते वो मैंडी और ब्रुक पर हमला करने के लिए मैच छोड़कर चली गई। इसके बाद नेओमी और लाना ने शायना बैजलर पर हमला करते हुए मैच जीत लिया। नाया जैक्स ने वापसी की, जबतक मैच खत्म हो गया।

नतीजा: लाना और नेओमी को जीत मिली

- Raw में द मिज़ का सैगमेंट

मिज़ टीवी का सैगमेंट देखने को मिला जहां उन्होंने बैड बनी को टॉप स्टार बनाने की बात की। साथ ही पिछले हफ्ते प्रीस्ट को पराजित करने को लेकर टिप्पणी की और उनका टीवी शो भी सफल रहा। इसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी मरिस के साथ सेलिब्रेट किया। डेमियन प्रीस्ट ने एंट्री की और पिछले हफ्ते चीटिंग से मिली हार को लेकर बात की। डेमियन ने मिज़ की बेइज्जती की और मरिस ने इसके चलते प्रीस्ट को उनके खिलाफ मैच दे दिया।

Raw में न्यू डे और रिडल दिखाई दिए और उनका सैगमेंट काफी फनी था।

- Raw में कोफी किंग्सटन vs इलायस

दोनों सुपरस्टार्स का मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने मिलकर अच्छा मुकाबला देने की कोशिश की और वो इसमें सफल भी रहे। सभी को लग रहा था कि पूर्व WWE चैंपियन को जीत मिलेगी। इसके बावजूद अंत में इलायस ने टॉप रोप से अपना मूव लगाया। बाद में पिन करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की।

नतीजा: इलायस को जीत मिली

- Raw में एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट

एलेक्सा ब्लिस ने बताया कि उनके पास बचपन से लिली मौजूद है। इसके अलावा उन्होंने एक किस्सा बताया जब उन्होंने आइसक्रीम की वजह से अपनी एक दोस्त पर हमला किया था। बाद में उनसे जब कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लिली ने उन्हें ये करने के लिए कहा। खैर, ब्लिस ने बताया कि लिली को द फीन्ड पसंद नहीं है और उसे कोई भी पसंद नहीं है।

बैकस्टेज Raw में मैंडी रोज और डैना ब्रुक का इंटरव्यू लिया गया। उन्होंने नाया जैक्स की बात की। नाया ने एंट्री की लेकिन दोनों चली गई। इसके बाद शायना बैजलर ने आकर नाया जैक्स को ध्यान लगाने के लिए कहा।

- Raw में ड्रू मैकइंटायर vs मेस और टी-बार

दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर मैकइंटायर की बुरी हालत कर दी थी। इसके बावजूद ड्रू ने भी काफी अच्छी फाइट दी। इसके बावजूद मैच में एक समय आया जब मेस और टी-बार ने मिलकर मैकइंटायर पर हमला जारी रखा। इसके चलते मैच का अंत DQ से हो गया।

नतीजा: ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली

मैच के बाद उन्होंने फिर अटैक किया लेकिन ब्रॉन ने आकर उन्हें बचाया। बाद में ये एक टैग टीम मैच बन गया।

- Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर vs मेस और टी-बार

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर ने काफी अच्छे तरीके से काम किया। साथ ही हील सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला करने की कोशिश की। खैर, मेस और टी-बार ने मिलकर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बावजूद मैकइंटायर के टैग लेने के बाद चीज़ें बदल गई। मैच में एक समय आया जब मैकइंटायर ने मेस का मास्क निकाल दिया और उससे ही हमला करने की कोशिश की। इसके चलते मैच एक अंत DQ से हुआ।

नतीजा: मेस और टी-बार को जीत मिली

मैच के बाद उन्होंने मैकइंटायर पर हमला किया। इसके बावजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टी-बार का मास्क भी निकाल दिया। दोनों ही सुपरस्टार्स के असली चेहरे सामने आ गए हैं।

- Raw में द मिज़ vs डेमियन प्रीस्ट

द मिज़ और डेमियन प्रीस्ट का मैच अच्छा रहा। देखा जाए तो मैच में डेमियन की जीत लगभग तय दिखाई दे रही थी। इसके बावजूद एक ऐसा मौका भी आया जब मिज़ ने लगभग पिछले हफ्ते की तरह ही प्रीस्ट को पराजित कर दिया था। इसके बावजूद अंत में डेमियन प्रीस्ट ने अपना फिनिशर लगाकर बड़ी जीत हासिल की।

नतीजा: डेमियन प्रीस्ट को जीत मिली

- Raw में शेमस का ओपन चैलेंज

शेमस ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन है। ऐसे में वो खुद को फाइटिंग चैंपियन साबित करना चाहते हैं। इसके चलते उन्होंने ओपन चैलेंज रखा। इसके जवाब में हम्बर्टो कारिलो ने एंट्री की। शेमस ने मैच के पहले ही उनपर जबरदस्त हमला किया और इसके चलते मैच शुरू नहीं हुआ और शेमस ने उनकी बुरी हालत कर दी।

- Raw में शार्लेट फ्लेयर vs असुका

मैच के पहले ही रिया रिप्ली ने एंट्री की। खैर, मैच शुरू हुआ और दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त काम किया। कुछ अच्छे मूव्स और फिनिशर दिखाए। मैच में ज्यादातर मौकों पर शार्लेट फ्लेयर का पलड़ा भारी रहा। इसके बावजूद अंत में रिया रिप्ली की मैच में थोड़ी इंटरफेरेंस देखने को मिल गई और इसके चलते असुका ने जीत दर्ज की।

नतीजा: असुका की जीत हुई

मैच के बाद अपनी हार से फ्लेयर काफी निराश थीं। इसके चलते उन्होंने रेफरी पर बुरी तरह हमला किया। अन्य रेफरी ने आकर उन्हें रोका लेकिन वो नहीं मानी और उस रेफरी की बुरी हालत कर दी। अंत में जाते-जाते उन्होंने रेफरी पर एक किक भी लगाई।

इस तरह से Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment