रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। पिछले हफ्ते के मुकाबले WWE ने काफी सुधार किये और जबरदस्त स्टोरीलाइन दी। खैर, आइए Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।- Raw की शुरुआत में एजे स्टाइल्स का सैगमेंटएजे स्टाइल्स और ओमोस का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने अपनी जीत को लेकर बात की और खुद की तारीफ की। साथ ही बड़ी जीत को सेलिब्रेट किया। न्यू डे ने इंटरफेयर किया और उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ हफ्ते से Raw टैग टीम चैंपियंस के दिखाई न देने का मजाक बनाया। इसके बाद मैच देखने को मिला।We're amazed too, @AJStylesOrg!#WWERaw pic.twitter.com/8p3gT1oiuz— WWE Universe (@WWEUniverse) May 4, 2021The #WWERaw #TagTeamTitles are on the line TONIGHT!Who ya got?! pic.twitter.com/mMEUYTJNyj— WWE (@WWE) May 4, 2021- एजे स्टाइल्स और ओमोस vs न्यू डे (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)ओमोस ने शुरुआत में न्यू डे के सदस्यों की बुरी हालत कर दी। इसके बावजूद एजे स्टाइल्स के आने के बाद न्यू डे का पलड़ा थोड़े समय के लिए भारी रहा। बाद में ओमोस ने एक बार फिर मुकाबले में एंट्री की और कोफी को धराशाई की और फिर जेवियर को निशाना बनाया। एजे स्टाइल्स ने टैग लिया और फिनॉमिनल फोरआर्म लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: एजे स्टाइल्स और ओमोस ने सफलतापूर्वक टाइटल को रिटेन कियाKOFI DROP!#WWERaw pic.twitter.com/FJdoKR9DFA— WWE (@WWE) May 4, 2021The team of @AJStylesOrg & @TheGiantOmos continue to amaze by retaining the #WWERaw Tag Team Titles against the New Day! pic.twitter.com/YLEOruYpGx— WWE (@WWE) May 4, 2021Raw में बैकस्टेज एडम पीयर्स और सोन्या डेविल की बातचीत हुई। देखकर साफ लग रहा है कि सोन्या की वजह से एडम पीयर्स खुश नहीं है। ईवा मरी की वापसी से जुड़ा एक वीडियो पैकेज देखने को मिला। The EVA-LUTION is upon us!@natalieevamarie#WWERaw pic.twitter.com/74ulcDraAf— WWE (@WWE) May 4, 2021बैकस्टेज Raw में बॉबी लैश्ले और MVP का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने यहां टाइटल रिटेन करने का दावा किया। इसके साथ ही घोषणा हुई कि बॉबी का सामना Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा।पिछले हफ्ते की तरह इस बार Raw में इलायस और जैक्सन राइकर ने न्यू डे पर हमला करने की कोशिश की लेकिन बीच में रैंडी ऑर्टन आ गए और उनपर निशाना लग गया। ऑर्टन काफी गुस्से में थे। - Raw में शार्लेट फ्लेयर vs डैना ब्रुकमैच में शुरुआत से ही शार्लेट फ्लेयर का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जबरदस्त काम किया। बीच में एक समय आया जब डैना ब्रुक ने काम किया और उनका पलड़ा भारी रहा। इसके बावजूद अंत में शार्लेट फ्लेयर ने ब्रुक को फिगर फोर में फंसाया और उन्होंने टैपआउट कर दिया।नतीजा: शार्लेट फ्लेयर को जीत मिलीमैच के बाद मैंडी रोज ने शार्लेट पर हमला किया लेकिन WWE ऑफिशियल ने एंट्री की। इस दौरान शार्लेट फ्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने अपनी बात रखी और सोन्या डेविल ने उन्हें मैच में शामिल किया। रिया रिप्ली और असुका वहां आई। इस दौरान बहस हुई। सभी सुपरस्टार्स के बीच छोटा ब्रॉल देखने को मिला जहां असुका का पलड़ा भारी रहा।As @MsCharlotteWWE gets the win, @WWE_MandyRose has a score to settle with #TheQueen!#WWERaw pic.twitter.com/xnh8jsvp2e— WWE (@WWE) May 4, 2021"I am the original influencer of the @WWE. I am the most FAMOUS face of the Women's Division."#WWERaw pic.twitter.com/w18lAAQDLK— WWE (@WWE) May 4, 2021Raw में बैकस्टेज हम्बर्टो कारिलो का इंटरव्यू देखने को मिला और उन्होंने शेमस को लेकर बात की। शेमस ने आकर उनपर हमला किया। एडम पीयर्स बैकस्टेज Raw में सोन्या डेविल के निर्णय को लेकर बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दे रहे थे। - Raw में द मिज़ और जॉन मॉरिसन का सैगमेंटद मिज़ ने खुद की तारीफ की और बताया कि उनकी बेइज्जती नहीं होनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को सबक सिखाने को लेकर बात की। जॉन मॉरिसन के साथ उनका मैच होगा। डेमियन प्रीस्ट ने एंट्री की और मैच शुरू हुआ।𝑴𝒐𝒏𝒅𝒂𝒚 𝑵𝒊𝒈𝒉𝒕 𝑫𝒓𝒊𝒑 𝑫𝒓𝒊𝒑#WWERaw pic.twitter.com/1OPO8vDLfz— WWE Universe (@WWEUniverse) May 4, 2021- Raw में डेमियन प्रीस्ट vs जॉन मॉरिसनडेमियन प्रीस्ट और जॉन मॉरिसन का मैच अच्छा रहा। शुरुआत में डेमियन का पलड़ा भारी रहा लेकिन फिर जॉन ने काफी समय तक अपना दबदबा बनाया। इसके बावजूद अंत में द मिज़ की इंटरफेरेंस हुई लेकिन इसके चलते जॉन मॉरिसन की जीत का चांस चला गया। खैर, डेमियन प्रीस्ट ने अपने फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: डेमियन प्रीस्ट को जीत मिली.@ArcherofInfamy is ready for action on #WWERaw and ready for you to check out his special #WWEChronicle THIS Sunday on @peacockTV! pic.twitter.com/5vb0WpC2ge— WWE (@WWE) May 4, 2021Good night, @TheRealMorrison!#WWERaw pic.twitter.com/8jv9UoBOuN— WWE (@WWE) May 4, 2021बैकस्टेज Raw में एडम पीयर्स ने मंसूर से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया। इस दौरान शेमस वहां आए और एडम पीयर्स से ओपन चैलेंज को लेकर बात की। इसके बाद शेमस ने मंसूर के बारे में पूछा और उन्होंने मंसूर को उनके खिलाफ मैच लड़ने का न्योता दिया। दोनों का मैच होगा। Raw में बैकस्टेज MVP ने मेन इवेंट को हाइप करने की कोशिश की। - Raw में लूचा हाउस पार्टी vs शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडरमैच में ज्यादा कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने लगातार अच्छे मूव्स दिखाए। दोनों टीमों ने जबरदस्त काम किया और अंत में ग्रेन मेटालिक ने शेल्टन बेंजामिन को पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। सेड्रिक शॉक में दिखाई दिए।नतीजा: लूचा हाउस पार्टी को जीत मिलीमैच के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर ने माइक लेकर शेल्टन बेंजामिन की बेइज्जती की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी टैग टीम अब अलग हो गई है।#LuchaHouseParty just upset the former #WWERaw Tag Team Champions @SheltyB803 & @SheltonBenjamin! pic.twitter.com/fS3i9DXOYa— WWE (@WWE) May 4, 2021"THIS TEAM... IS DONE!"@CedricAlexander has had enough and has walked out on @Sheltyb803.#WWERaw pic.twitter.com/6Iyd8r1ZJe— WWE (@WWE) May 4, 2021बैकस्टेज एंजल गार्जा रोज लेकर जा रहे थे। इस दौरान ड्रू गुलक ने उन्हें रोका और मैच के लिए चुनौती दी। दोनों के बीच मैच होगा। Raw में बैकस्टेज शेल्टन बेंजामिन ने बताया कि उनकी वजह से ही सेड्रिक हर्ट बिजनेस में थे। साथ ही उन्होंने सेड्रिक को सबक सिखाने का दावा किया। - Raw में एंजल गार्जा vs ड्रू गुलकमैच अच्छा रहा लेकिन ये ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। बीच में ड्रू गुलक ने कुछ समय तक अपनी ताकत दिखाई थी। इसके बावजूद एंजल गार्जा ने अपना फिनिशर विंग क्लिपर लगाया और जीत हासिल की।नतीजा: एंजल गार्जा ने जीत हासिल कीमैच के बाद एंजल गार्जा ने गुलाब लिया और गुलक पेंट्स में डालकर किक लगाई।A battle between two Ladies Men takes place right now on #WWERaw as the romantic @AngelGarzaWwe takes on the fundamentalist @DrewGulak! pic.twitter.com/472UyXNOde— WWE (@WWE) May 4, 2021LOVE HURTS.#WWERaw pic.twitter.com/RPbeL7smfJ— WWE (@WWE) May 4, 2021बैकस्टेज रिडल की मुलाकात वाइकिंग रेडर्स से हुई। इसके बाद वो रैंडी ऑर्टन से मिले और ऑर्टन ने रिडल के साथ एक और मैच जीतने की इच्छा जताई। - रैंडी ऑर्टन और रिडल vs इलायस और जैक्सन राइकरमैच जबरदस्त रहा और इसकी शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने शानदार तरीके से की। इसके बावजूद रिडल ने टैग लिया और फिर कुछ समय तक हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। खैर, रैंडी ऑर्टन ने टैग लेने के बाद सभी को चौंका दिया। उन्होंने इलायस पर DDT लगाया और रिडल ने टैग लेकर टॉप रोप से अपना मूव लगाकर उन्हें पिन किया। साथ ही जीत दर्ज की।नतीजा: रैंडी ऑर्टन और रिडल ने मैच जीताSympho-KNEE!#WWERaw pic.twitter.com/Q5UXRoiRSq— WWE (@WWE) May 4, 2021Friendship goals.#WWERaw pic.twitter.com/VqCZxTVeMv— WWE Universe (@WWEUniverse) May 4, 2021Raw में बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर ने रेट्रीब्यूशन की बेइज्जती की। साथ ही बताया कि वो फिर टाइटल जीत लेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस दौरान आए और चैंपियन बनने का दावा दिया। - Raw में शेमस vs मंसूरशेमस ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा दिखाया। कई मौकों पर मंसूर ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। इस दौरान उन्होंने बाद में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की और वो सफल भी हुए। शेमस मैच को खत्म करने वाले थे और तैयारी में थे। इसके बावजूद हम्बर्टो कारिलो ने आकर उनपर हमला किया। मैच का अंत DQ से हुआ। खैर, शेमस ने अंत में कारिलो और मंसूर पर ब्रॉग किक लगाई।नतीजा: शेमस की DQ से जीत हुई.@WWESheamus had it coming!#WWERaw pic.twitter.com/CSjXmdjnxc— WWE (@WWE) May 4, 2021Despite an unexpected arrival by a fired up @humberto_wwe, a BROGUE KICK was imminent.#WWERaw pic.twitter.com/MXfK3LMh5X— WWE (@WWE) May 4, 2021- Raw में एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंटब्लिस ने कहा कि लिली ने पहले कई खराब काम किये हैं और उनकी निगाहें फिर किसी पर टिक गई है। एलेक्सा ब्लिस ने बताया कि आगे जो भी होगा, उसमें उनकी कोई गलती नहीं होगी। साथ ही उन्होंने लिली को लेकर गाना गाया और वो हँसने लगी। इस तरह से सैगमेंट का अंत हुआ।"Wherever Lilly goes... trouble seems to follow. Lilly just told me a certain someone may have caught her beady little eyes. I can't tell you who yet though. That's our dirty little secret."@AlexaBliss_WWE#WWERaw pic.twitter.com/OW9JcV7SqL— WWE (@WWE) May 4, 2021- Raw में नाया जैक्स और शायना बैजलर vs लाना और नेओमी (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)नाया जैक्स और शायना बैजलर का ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। दोनों टीमों ने जल्द से जल्द अच्छा मैच देने की कोशिश की। खैर, लाना ने शायना बैजलर को पिन किया था लेकिन रेजिनाल्ड की इंटरफेरेंस से रेफ्रे का ध्यान भटक गया। इसके बाद लाना ने बैजलर से बचने की पूरी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुई। बैजलर ने अपना फिनिशर लगाकर बड़ी जीत हासिल की।नतीजा: नाया जैक्स और शायना बैजलर ने टाइटल रिटेन किया👀#WWERaw pic.twitter.com/OG5B2lzuN9— WWE (@WWE) May 4, 2021Thanks to a well-timed distraction by @ReginaldWWE, @QoSBaszler & @NiaJaxWWE retain the @WWE #WomensTagTitles on #WWERaw! pic.twitter.com/n9pD1R8gYD— WWE (@WWE) May 4, 2021- Raw में बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन स्ट्रोमैनदोनों के मैच में जबरदस्त ताकत देखने को मिली। बॉबी लैश्ले ने कुछ मौकों पर प्रभावित किया जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत दिखाई। ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री की और ब्रॉन स्ट्रोमैन का ध्यान भटक गया और इससे लैश्ले को फायदा हुआ। मुकाबला काफी लंबा चलता रहता और अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन कमेंट्री पर बैठे ड्रू मैकइंटायर से टकरा गए। इसके बाद ड्रू की इंटरफेरेंस हुई और बॉबी लैश्ले ने इसका फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की।नतीजा: बॉबी लैश्ले को जीत मिलीमैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने बॉबी लैश्ले पर क्लेमोर किक लगाई और फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी इसी तरह से धराशाई कर दिया।The Strowman Express collides with The All Mighty #WWEChampion right now as @BraunStrowman goes one-on-one with @fightbobby in your #WWERaw main event! pic.twitter.com/83uDLvx5aH— WWE (@WWE) May 4, 2021As #WWEChampion @fightbobby got the win, @DMcIntyreWWE took out @BraunStrowman with a crushing CLAYMORE!#WWERaw pic.twitter.com/ok3VpxpKks— WWE (@WWE) May 4, 2021इस तरह से Raw के एपिसोड का अंत देखने को मिल गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।