रॉ का एपिसोड बढ़िया रहा। रेसलमेनिया 36 के पहले ये WWE का अंतिम शो था और उन्होंने इसे अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। कुछ बड़े स्टार्स शो में नजर आए। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड में हुए सभी मैच और सैगमेंट्स के बारे में।# द अंडरटेकर ने प्रोमो कट कियाTry him, @AJStylesOrg. He'll make you famous.#WWERaw #Undertaker pic.twitter.com/3BZXcLnO1R— WWE (@WWE) March 31, 2020द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच देखने को मिलेगा। इसकी हाइप बनाने के लिए द डेडमैन ने प्रोमो कट किया और बताया कि एजे स्टाइल्स लिमिट के बाहर हो चुके हैं। उन्होंने एजे और OC को बड़े मैच से पहले चेतावनी दी। # बैकी और बैज़लर का सैगमेंट#TheCagefighter @QoSBaszler has just made her #WrestleMania statement. #WWERaw pic.twitter.com/B93hX3Tfjn— WWE (@WWE) March 31, 2020बैकी ने एंट्री की और पिछले साल अपने सफर के बारे में बात की इसके बाद WWE ने बैकी लिंच, शार्लेट और रोंडा राउजी का रेसलमेनिया 35 का मैच दिखाया। मैच के बाद बैकी पर शायना बैज़लर ने पीछे से आकर अटैक कर दिया और उन्हें धराशाई कर दिया। # एलिस्टर ब्लैक vs जैसन कोडSee you this weekend, @fightbobby.#WWERaw #WrestleMania @WWEAleister pic.twitter.com/ZAYJ4gPudL— WWE (@WWE) March 31, 2020बॉबी लैश्ले के खिलाफ रेसलमेनिया 36 के मुकाबले से पहले एलिस्टर ब्लैक का मैच एक लोकल स्टार के साथ हुआ था। ब्लैक ने इस मैच में आसानी से ब्लैक मास की मदद से जीत दर्ज की। नतीजा: एलिस्टर को जीत मिली# स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और केविन ओवेंस vs एंजल गार्जा, ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस"I heard that from the moment you set foot in that warehouse in Tampa... you were a NIGHTMARE to deal with... Nobody could stand you." - @FightOwensFight to @WWERollins #WWERaw pic.twitter.com/bDGWfYJW3G— WWE Universe (@WWEUniverse) March 31, 2020मैच के पहले जेलिना वेगा ने बताया कि एंड्राडे चोटिल है और वे मैच नहीं लड़ेंगे। उन्होंने US चैंपियन की जगह NXT के ऑस्टिन को बुलाया। ये मैच काफी बढ़िया रहा जहां दो बड़े मैच हाइप हुए। अंत में ओवेंस ने स्टनर लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद रॉलिंस ने उनपर हमला किया।नतीजा: केविन और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को जीत मिलीमैच के बाद ओवेंस ने सैथ रॉलिंस के लिए प्रोमो कट किया। # ऐज का बैकस्टेज प्रोमो"If you're not a junkie for this, then you're just taking up space. You're in MY way." - @EdgeRatedR #WWERaw #WrestleMania pic.twitter.com/FE7SdBXGce— WWE Universe (@WWEUniverse) March 31, 2020ऐज और रैंडी ऑर्टन के रेसलमेनिया मैच का बिल्डअप काफी शानदार रहा है और बड़े मैच से पहले ऐज ने एक प्रोमो कट किया। इसके दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन से बदला लेने के बारे में भी बात की। # असुका vs केडन कार्टरAny time this ⬇️ happens, you MUST listen.#WWERaw @WWEAsuka pic.twitter.com/dKvRKpg4QO— WWE Universe (@WWEUniverse) March 31, 2020असुका और NXT स्टार केडन के बीच एक मैच देखने को मिला और यहां आसानी से पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने जीत हासिल की। नतीजा: असुका को जीत मिली# रिया रिप्ली और शार्लेट का सैगमेंट#TheQueen @MsCharlotteWWE had a unique welcome to the @WWEPC for @WWENXT #WomensChampion @RheaRipley_WWE earlier today... #WWERaw pic.twitter.com/ZAraXZObUR— WWE (@WWE) March 31, 2020एक फुटेज में बताया गया जहां रिया रिप्ली परफॉर्मेंस सेंटर जा रही थी लेकिन उनपर पीछे से शार्लेट फ्लेयर द्वारा हमला हुआ। इस दौरान शार्लेट ने रिया को मैच के पहले चेतावनी भी दी। WWE ने इस सैगमेंट के बाद ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो का WWE टाइटल मैच दिखाया। # ब्रॉक लैसनर का सैगमेंटLook into those eyes, @DMcIntyreWWE. Study them.#WWERaw @BrockLesnar @HeymanHustle pic.twitter.com/io3NZh2UIE— WWE Universe (@WWEUniverse) March 31, 2020ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने हमेशा की तरह रिंग में आकर अपना प्रोमो कट किया और ड्रू के खिलाफ मैच के पहले कई बातें की। यहां हेमन ने दावा किया कि लैसनर अगले साल भी रेसलमेनिया के पहले रॉ के एपिसोड में चैंपियन बने हुए रहेंगे। इस प्रकार से रॉ के एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं