WWE Raw रिजल्ट्स: चैंपियन की हुई चौंकाने वाली हार, WrestleMania के पहले मचा जबरदस्त बवाल

Raw
Raw

रॉ (Raw) के एपिसोड का अंत हो गया है। दरअसल, ये रेसलमेनिया (WrestleMania 37) से पहले Raw का अंतिम एपिसोड था। WWE ने Raw के इस एपिसोड से थोड़ा निराश जरूर किया। इसके बावजूद आइए Raw के एपिसोड के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।

Ad

- Raw में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बॉबी लैश्ले के साथ उनका मैच दोनों ही स्टार्स के लिए काफी बड़ा होगा। साथ ही उन्होंने लैश्ले की बुरी हालत करने का दांवा दिया। उन्होंने बताया कि वो लगभग हर इवेंट में चैंपियनशिप रिटेन करने में सफल रहे हैं। ऐसे में लैश्ले के पास उन्हें हराने का कोई चांस नहीं है। बॉबी लैश्ले ने एंट्री की और कहा कि उनके विरोधी के पास कोई भी मौका नहीं है। मैकइंटायर ने उन्हें Raw में ही फाइट की चुनौती दी और बॉबी इसके लिए तैयार हो गए। MVP ने इसके लिए मना किया और किंग कॉर्बिन वहां आए। उन्होंने मैकइंटायर की Raw में बुरी हालत करने का दांवा किया।

Ad
Ad

Raw में बैकस्टेज न्यू डे और रिडल का सैगमेंट देखने को मिला। रिडल ने जेवियर वुड्स को एजे स्टाइल्स से मैच के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही न्यू डे ने रिडल को अली के साथ मैच के लिए विश किया।

- Raw में जेवियर वुड्स vs एजे स्टाइल्स

मैच की शुरुआत में हील सुपरस्टार का पड़ा भारी रहा था। इसके बावजूद बाद में वुड्स ने अपनी वापसी की। मैच अपने अंतिम मोड पर था। इस दौरान कोफी ने स्टाइल्स का ध्यान भटकाते हुए ओमोस पर माइक फेंक दिया। उन्हें ये चीज़ पसंद नहीं आई। इसके बाद ओमोस ने उनका पीछा करने की कोशिश की। स्टाइल्स उन्हें रोकने लगे। उस बहस के दौरान जेवियर वुड्स ने फायदा उठाया और स्टाइल्स को रोल-अप से पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: जेवियर वुड्स को जीत मिली

Ad
Ad

बैकस्टेज बैड बनी Raw में अपनी स्पोर्ट्स कार लेकर आए और उनके साथ डेमियन प्रीस्ट थे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन Raw में रिंग की ओर आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए।

- Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्टील केज के अंदर रहते हुए एक प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने शेन मैकमैहन को चेतावनी दी। इस दौरान मैकमैहन वहां आए और कहा कि ब्रॉन ने स्टील केज मैच चुनकर अच्छा काम किया। साथ ही उन्होंने अपनी तारीफ की। इसके बाद इलायस और जैक्सन राइकर ने एंट्री की।

Ad
Ad

- Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs इलायस और जैक्सन राइकर

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Raw में उनपर भारी पड़ने की कोशिश की। इसके बावजूद जैक्सन और इलायस ने मिलकर वापसी की। इसके बाद काफी समय तक दोनों ही सुपरस्टार्स स्ट्रोमैन पर भारी पड़े। शेन मैकमैहन ने भी इंटरफेयर करने की कोशिश की थी। स्ट्रोमैन काफी गुस्से में आ गए और दोनों ही सुपरस्टार्स पर हमला किया। उन्होंने इलायस और राइकर पर पावरस्लैम लगाया और फिर दोनों को ही पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत मिली

Ad
Ad

Raw में बैकस्टेज द मिज़ और जॉन मॉरिसन के कलर लेकर आए और बैड बनी की महंगी कार पर अपना नाम और हे हे हॉप हॉप लिख दिया। बैड बनी बाद में वहां आए और वो काफी गुस्से में दिखाई दिए। इसके बावजूद द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने आकर उनपर हमला किया। डेमियन प्रीस्ट और ऑफिशियल्स वहां आए लेकर हील सुपरस्टार्स चले गए थे।

- Raw में असुका और रिया रिप्ली vs नाया जैक्स और शायना बैजलर

असुका ने मैच की शुरुआत की थी। इसके बावजूद रिया रिप्ली के साथ मैच में कई बार उनकी बहस हुई। असुका और रिप्ली की जोड़ी में अनबन साफ दिखाई दे रही थीं। खैर, मैच जारी रहा। मैच के अंत में असुका टॉप-रोप से चढ़कर अपना मूव लगाने वाली थीं। इसके बावजूद रिया रिप्ली ने उन्हें वहां से फेंक दिया। साथ ही अपनी टैग टीम पार्टनर पर हमला किया। इसके बाद हील सुपरस्टार्स ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने असुका को पिन किया और जीत दर्ज की।

नतीजा: असुका और रिया रिप्ली को जीत मिली

Ad
Ad

Raw में बैकस्टेज MVP मौजूद थे। इस दौरान सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन वहां आए। सेड्रिक ने MVP की कॉलर पकड़ ली और उन्हें धमकी दी। साथ ही वहां से चले गए। बाद में MVP ने बताया कि उनकी वजह से ही दोनों सुपरस्टार्स ने सबकुछ किया है। बॉबी लैश्ले वहां आए और उन्होंने कहा कि वो दोनों की बुरी हालत कर देंगे।

बैकस्टेज Raw में नाया जैक्स और शायना बैजलर से WrestleMania में मैच के बारे में पूछा गया। इस दौरान नेओमी और लाना ने एंट्री की। साथ ही मैंडी रोज और डैना ब्रुक वहां आई। इस दौरान रायट स्क्वाड और नटालिया-टमीना की एंट्री हुई। बिली के भी दिखाई दीं। खैर, टैग टीम चैंपियंस चली गईं।

- Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर vs बॉबी लैश्ले

मैच के पहले ही बॉबी लैश्ले पर सेड्रिक और उनके साथी द्वारा जबरदस्त तरीके से हमला हुआ। इसके बावजूद लैश्ले ने वापसी की और मैच शुरू हुआ। इसके बाद मुकाबले में पूरी तरह बॉबी लैश्ले का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था। शेल्टन ने इंटरफेयर करने की कोशिश भी की लेकिन अंत में बॉबी लैश्ले ने सेड्रिक अपने हर्ट लॉक में फंसाया। इसपर उनके दुश्मन ने किकआउट किया और जीत दर्ज की।

नतीजा: बॉबी लैश्ले को जीत मिली।

मैच के बाद भी सेड्रिक ने बॉबी लैश्ले पर हमला करने की कोशिश की। इसके बावजूद बॉबी लैश्ले ने वापसी की और उनकी भी बुरी हालत कर दी।

Ad
Ad

डेमियन प्रीस्ट Raw में बैकस्टेज बैड बनी को कुछ समझाते हुए दिखाई दिए।

- Raw में डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी का सैगमेंट

डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी ने प्रोमो कट किया। इस दौरान डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि वो द मिज़ और जॉन मॉरिसन को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर रहे हैं। इसके साथ ही बैड बनी ने बताया कि वो रेसलर नहीं है लेकिन एक असली मर्द है। ऐसे में वो उनका सामना करेंगे। द मिज़ और जॉन मॉरिसज एरिना के बाहर मौजूद थे। उन्होंने चैलेंज को स्वीकारा। साथ ही वो कार में बैठकर चले गए।

Ad
Ad

Raw में बैकस्टेज शेमस और अली का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान शेमस ने बताया कि वो कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। इस दौरान रिडल ने बीच में से एंट्री की और दोनों को चौंका दिया।

- Raw में रिडल vs अली

मैच की शुरुआत में रिडल का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था। इसके बावजूद अली ने भी शानदार काम किया। बीच में रिडल ने फिर वापसी की लेकिन रिंगसाइड पर रिडल का ध्यान शेमस की वजह से भटक गया। इसके बाद उन्होंने मैच में अली ने काफी समय तक अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। रिडल ने अंत में अली को धराशाई किया और जीत दर्ज की।

नतीजा: रिडल को जीत मिली

Ad
Ad

Raw में बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने दांवा किया कि वो किंग को पराजित करेंगे।

- Raw में ड्रू मैकइंटायर vs किंग कॉर्बिन

बॉबी लैश्ले का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। खैर, इस मैच की शुरुआत में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपना टैलेंट दिखाया। मैच में कई मौकों पर किंग ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद मैकइंटायर ने भी अपनी ताकत दिखाई। MVP कमेंट्री पर थे और वो किंग का पूरी तरह सपोर्ट कर रहे थे। खैर, दोनों सुपरस्टार्स का मैच लंबा रहा और उन्हें जबरदस्त मूव्स दिखाए। इसके बावजूद अंत में किंग अपना मूव लगाने लगे लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोरे किक लगाई और मैच जीता।

नतीजा: ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली

मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने एंट्री की और वो एक-दूसरे को घूरने लगे।

Ad
Ad

इस तरह से Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications