WWE Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल और उनके साथियों ने दिग्गज का किया बुरा हाल, फेमस सुपरस्टार ने टूटे पैर के साथ मचाया बवाल 

WWE Raw
WWE Raw

WWE रॉ (Raw) के एक और एपिसोड का अंत हो गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw के पिछले हफ्ते के कुछ एपिसोड्स काफी ज्यादा जबरदस्त रहे हैं। इस हफ्ते भी कई शानदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले हैं। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते WWE Raw में क्या-क्या देखने को मिला है:

Ad

# मिज टीवी के साथ हुई WWE Raw की शुरुआत

WWE Raw की शुरुआत द मिज और जॉन मॉरिसन ने मिज टीवी के खास सैगमेंट के साथ की। इस सैगमेंट में Money in the Bank मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स स्पेशल गेस्ट थे। सबसे ड्रू मैकइंटायर अपने प्रोमो के साथ बाहर आए, फिर रिकोशे ने एंट्री की और अंत में रिडल भी नजर आए। रिडल ने लैडर के ऊपर से अपनी बात को रखा। इस बीच एजे स्टाइल्स और ओमोस ने एंट्री करते हुए पिछले हफ्ते Raw को लेकर अपनी नाराजगी दिखाई। इस बीच ओमोस ने रिडल को लैडर के ऊपर से गिरा दिया, तो स्टाइल्स ने रिडल के चोटिल पैर पर अटैक भी किया। इसके बाद रिंग में बचे हुए सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला।

Ad
Ad
Ad
Ad

#) Raw में रिकोशे vs जॉन मॉरिसन

पिछले हफ्ते भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन इसका नतीजा नहीं निकल पाया था। इस हफ्ते भी रिकोशे और जॉन मॉरिसन ने एक शानदार मैच लड़ा, जिसमें कई जबरदस्त मूव्स देखने को मिले। अंत में दोनों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर थे, लेकिन जहां मॉरिसन रिंग के अंदर पहुंचने में कामयाब हुए। दूसरी तरफ मिज ने अपनी वीलचेयर की मदद से रिकोशे का रास्ता रोका और वो काउंट आउट हो गए।

विजेता: जॉन मॉरिसन की काउंट-आउट के जरिए जीत

Ad
Ad
Ad
Ad

बैकस्टेज का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें जिंदर महल ने बाइक पर एरीना में एंट्री की और इस बीच वीर-शैंकी ने उन्हें ग्रीट किया। इस बीच ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में महल से पूछा गया और महल ने अपने पूर्व दोस्त के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। महल ने यह भी कहा कि वो मैकइंटायर से काफी बेहतर हैं और उन्हें MITB मैच में होना चाहिए था। वो रिंग में खुद को साबित करेंगे।

Ad

# Raw में एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, नेओमी और असुका vs शायना बैजलर, नाया जैक्स, ईवा मैरी और डूड्रॉप

8 विमेंस टैग टीम मैच Raw में काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस मैच में शामिल 8 सुपरस्टार्स ने अपना किरदार शानदार तरीके से निभाया। मैच में एक पल वो भी आया जब शायना बैजलर ने एलेक्सा ब्लिस के ऊपर रिंग के बाहर खतरनाक तरीके से अटैक भी किया। अंत में नाया जैक्स ने निकी क्रॉस को समोअन ड्रॉप लगाया और अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। मैच के बाद ईवा मैरी ने सिर्फ खुद को विजेता घोषित किया और इससे नाया जैक्स-शायना बैजलर काफी नाराज नजर आए। इस बीच डूड्रॉप ने इन दोनों पूर्व चैंपियंस से माफी मांगी।

विजेता: नाया जैक्स, शायना बैजलर, ईवा मैरी और डूड्रॉप।

Ad
Ad
Ad
Ad

बैकस्टेज WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और MVP का इंटरव्यू हुआ, जिसमें उनसे मेन इवेंट में हुए बदलाव के बारे में पूछा गया। इस बीच इन दोनें ही दिग्गजों ने अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर निशाना साधा। उन्होंने दावा भी किया कि वो न्यू डे का बहुत ही बुरा हाल करने वाले हैं।

Ad

# Raw में मुस्तफा अली vs मंसूर

पिछले हफ्ते Raw में हुए बैटल रॉयल में अली ने मंसूर को एलिमिनेट किया था और दोनों के बीच चीजें सही नजर नहीं आ रही। इस हफ्ते दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला देखने को मिला, जोकि काफी लंबा नहीं था। हालांकि कम समय में भी दोनों ने अच्छा किया और एक दूसरे के ऊपर भारी पड़ते हुए भी दिखाई दिए। मैच के अंत में अली ने काफी चालाकी दिखाई और मंसूर इसमें फंस गए। इसी का फायदा उठाते हुए अली ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की।

विजेता: अली

Ad
Ad
Ad

# Raw में जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर

जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर के बीच Raw में बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। शुरुआत में जहां जिंदर ने अपना दबदबा बनाया, तो जल्द ही ड्रू मैकइंटायर ने भी जोरदार वापसी की। मैच में एक पल ऐसा भी आया जब महल ने मैकइंटायर को अनाउंसर्स टेबल के ऊपर सुपलेक्स तक दे दिया। अंत में मैकइंटायर ने भी पलटवार किया और वो अपने फिनिशर क्लेमोर किक देने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच वीर और शैंकी ने मैकइंटायर के ऊपर अटैक कर दिया। मैकइंटायर ने फाइटबैक का प्रयास किया, लेकिन नंबर्स गेम के आगे वो पिछड़ गए। महल, वीर और शैंकी ने मैकइंटायर की हालत को काफी खराब कर दिया। महल ने ड्रू को खल्लास भी दे दिया। इसके बाद महल और उनके साथ मैकइंटायर की तलवार को लेकर भी चले गए।

विजेता: DQ के जरिए ड्रू मैकइंटायर की जीत

Ad
Ad
Ad

बैकस्टेज न्यू डे का इंटरव्यू हुआ और इनसे लैश्ले-MVP के खिलाफ मैच के बारे में भी पूछा गया। न्यू डे ने भी अपने मैच को अच्छे से हाइप किया और इस बीच कोफी ने दावा किया कि वो MITB में नए WWE चैंपियन में कामयाब होंगे।

Ad

# Raw में टीबार और मेस vs लूचा हाउस पार्टी

WWE Raw में हुआ टैग टीम मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं रहा और इसमें ज्यादातर समय टीबार-मेस की टीम की भारी पड़ती हुई दिखाई दी। हालांकि अंत में लूचा हाउस पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए रोलअप के जरिए जीत हासिल की।

विजेता: लूचा हाउस पार्टी

Ad
Ad

# Raw में एजे स्टाइल्स vs रिडल

रिडल ने बार फिर चोटिल पैर के साथ मैच लड़ा और इस मैच के दौरान स्टाइल्स ने पूरी तरह से रिडल के पैर को निशाना बनाया। रिडल ने मैच में कई मौकों पर पलटवार किया, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब रेफरी का ध्यान नहीं होने का फायदा ओमोस ने उठाया और रिडल के पैर पर अटैक किया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच ने एक शानदार मैच दिया, लेकिन अंत जरूर काफी चौंकाने वाला रहा। वाइकिंग रेडर्स ने आकर ओमोस और स्टाइल्स का ध्यान भटका दिया। इसका फायदा रिडल ने उठाया और रोलअप के जरिए जीत दर्ज की।

विजेता: रिडल

Ad
Ad
Ad

# शार्लेट फ्लेयर का Raw में प्रोमो

पिछले हफ्ते शार्लेट के ऊपर रिया रिप्ली ने अटैक किया था और इस हफ्ते फ्लेयर ने अपनी चोट पर अपडेट दिया। शार्लेट क्रच के साथ रिंग में आई थीं और उन्होंने दावा किया कि उनसे बेहतर और कोई नहीं है। इस बीच रिया रिप्ली भी क्रच के साथ ही रिंग में आईँ और रिंग में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के क्रच को गिरा दिया। दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर क्रच से अटैक करना चाहा, लेकिन अंत में रिप्ली अपनी प्रतिद्वंदी को रिंग से बाहर भेजने में कामयाब रहीं।

Ad
Ad
Ad

# Raw में जैक्सन राइकर और आर ट्रुथ vs इलायस और सेड्रिक एलेक्जेंडर

मैच शुरू होने से पहले ही अकीरा टोजावा भागते हुए रिंग में आए और ट्रुथ ने उन्हें पिन करने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम साबित हुए। इस बीच रोस्टर के दूसरे सुपरस्टार्स ने 24*7 चैंपियन का पीछा किया और ट्रुथ भी अपने पार्टनर को अकेले छोड़कर चले गए। राइकर ने अकेले ही मैच लड़ा, लेकिन दूसरी तरफ इलायस भी अपने पार्टनर को अकेले छोड़कर चले गए। अंत में राइकर ने आसानी से एलेक्जेंडर को पिन करते हुए जीत दर्ज की।

विजेता: जैक्सन राइकर

Ad
Ad
Ad

#) Raw में न्यू डे vs MVP और बॉबी लैश्ले

WWE Raw के मेन इवेंट में न्यू डे (कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स) vs बॉबी लैश्ले और MVP के बीच मुकाबला देखने को मिला। कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स, बॉबी लैश्ले और MVP ने कापी ज्यादा प्रभावित किया और मेन इवेंट में एक जबरदस्त मैच लड़ा। इस मैच में दोनों टीमों के पास जीतने के मौके थे, लेकिन इस बीच कई किकआउट देखने को मिले। इस बीच लैश्ले ने कोफी को स्पाइनबस्टर दिया, लेकिन जेवियर ने अपनी टीम को सेव किया। लैश्ले ने पहले वुड्स को बाहर भेजा और फिर MVP को टैग दिया। रिंग में कोफी ने लैश्ले पर अटैक किया, तो रिंग के बाहर वुड्स ने भी लैश्ले पर अटैक कर दिया। अंत में कोफी ने अपना फिनिशर MVP को लगाते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।

विजेता: द न्यू डे

Ad
Ad

इसी के साथ WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications