इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। वैसे तो Raw का पूरा एपिसोड मिज और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन के इर्द-गिर्द ही रहा। मिज ने अपने आप को चैंपियन बनाए रखने की इतनी कोशिश की WWE को तीन बार इस मैच को शुरू करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 1 मार्च 2021
इसके अलावा आखिरकार दोस्त से दुश्मन बने ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच Raw में मुकाबला देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जो मैच हुआ वो साल के सबसे शानदार मैचों में से एक रहा। इसके अलावा रेट्रीब्यूशन के बुरे दिन कम होने का नाम नहीं ले रहा, लेकिन टीम के लीडर अली ने जरूर मौजूदा यूएस चैंपियन रिडल को हराते हुए बहुत बड़ी जीत दर्ज की।
साथ ही में जिसका इंतजार सभी को था, वो इस हफ्ते Raw में हो ही गया और आखिरकार शार्लेट फ्लेयर ने अपने इरादे साफ कर दिए कि उनकी नजर अब Raw विमेंस चैंपियन बनने पर हैं। WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ जो कुछ भी हुआ, वो काफी हैरान करने वाला था, लेकिन उम्मीद की जा सकती है जल्द ही वो बवाल मचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 8 दिन में WWE को Raw में मिला नया चैंपियन, 16 साल बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहास
आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर
#) Raw की शुरुआत पूर्व ड्रू मैकइंटायर ने की और उन्होंने Elimination Chamber में बॉबी लैश्ले द्वारा किए गए अटैक की बात की। साथ ही में मैकइंटायर ने कहा उनकी नजर एक बार फिर चैंपियन बनने पर हैं। इस बीच द मिज ने आकर बॉबी लैश्ले के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर को भड़काने का पूरा प्रयास किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।